देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति-लालू प्रसाद

1090
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि देश में इसरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है.केन्द्र के तानाशाही रवैए से देश का हर तबका परेशान है.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे.

पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे नोटबंदी किया गया.देश भर में लोग परेशान हुए.8 नवम्बर को 22 दलों ने इसके खिलाफ विरोध दिवस मनाया.भारत में अभी भी अनपढ लोग ज्यादा हैं.एटीएम-जीएसटी के बारे में उन्हें पता नहीं.ये सब बंद किए जाएं.

तेजस्वी प्रकरण पर लालू ने कहा –मेरे बच्चों को परेशान किया जा रहा है.हम लोग डरने वाले नहीं हैं.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने 10वीं बार राजद अध्यक्ष के लिए नामाकंन भरा है.2017-20 के लिए उन्होंने अपना नामाकंन राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगतानंद सिंह को सौंपा.इस अवसर पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

 

LEAVE A REPLY