सेम्पल की दवाईयां मार्केट में बेचे जाने का बड़ा खुलासा

904
0
SHARE

DSC_0437

संवाददाता.खगौल. रविवार को पटना के ड्रग्स विभाग ने दवा की लाइसेंसी दुकानों में बड़े पैमाने पर बेचीं जाने वाली डाक्टरी सेम्पल की दवाओं का खुलासा किया है | इस बात का खुलासा खगौल के आन्द्पुरी स्थित विमलेश मेडिको की एक अंगेजी दवा की दूकान में औषधी विभाग की ओर से की गयी छापामारी हुआ है | जिसमें एक दर्जन से अधिक बड़ा कार्टून में भरा फ्री में डाक्टरों को बांटी जाने वाली भारी संख्या में लाखों का सेम्पल शामिल है |

वहीं न्यू विमलेश मेडिको में मौजूद दूकानदार का कहना है कि,यह दवा दूकान का नहीं है | इसे एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने आ कर रख गया है | सूत्रों से जानकारी मिली है कि डाक्टरी सेम्पल वाली दवाईयां ,एक्सपायरी दवा ही नहीं , नकली दवाओं की बिक्री दुकानों में ही नहीं अब घरों से भी हो रही है | जिसे आसपास के इलाकों में चोरी छिपे यहाँ से भेजी जाती है | यह छापामारी ड्रग्स विभाग के सहायक औषधी नियंत्रक, पटना के दिशानिर्देश पर किया गया है | जिस में औषधी निरीक्षक रंजन कुमार,धर्मेन्द्र प्रसाद एवं राजेश कुमार सिन्हा के अलावा स्थानीय खगौल थाना के प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय आदि शामिल थे | इस छापामारी में शामिल औषधी निरीक्षक रंजन आदि ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी के आधार पर छापामारी की गयी है | जिसमें काफी संख्या में चिकित्सकों को निःशुल्क बांटी जाने वाली करीब एक दर्जन बड़ा कार्टून में एक दर्जन से अधिक किस्म की दवाईयों मिली है | जिस की कीमत लाखों में हो सकती है | किसी भी लाइसेंसी दवा दुकानों में इतनी भारी मात्रा में इस तरह की दवा पाया जाना निश्चित रूप से इस में बड़े रैकेट शामिल हो सकता है | जिसका खुलासा होना अभी बांकी है |

 

LEAVE A REPLY