बेटियों की पढ़ाई के पैसे नहीं,तो करें 181 पर कॉल-रघुवर दास

851
0
SHARE

1 (20)

संवाददाता.चतरा.झारखंड  के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ विकास एवं तीव्र विकास ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को एक जन आंदोलन बनाने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं  को सशक्त बनाकर देश को देश को सशक्त बनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी बेटियों को पढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध है। किसी भी बेटी को धनाभाव के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यदि ऐसी स्थिति आती है तो 181 पर कॉल कर सूचना दें ताकि किसी भी बेटी को पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़े। मुख्यमंत्री सोमवार को चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सीसीएल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ’सबका साथ सबका विकास सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10.34 करोड़ की लागत से निर्मित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन, प्रतापपुर एवं कान्हाचट्टी सहित आवासीय भवनों का उद्घाटन किया एंव दिब्यांग बच्चों को ट्रायसाईकिल वितरित किया।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि सरकार डेढ़ माह के भीतर महिलाओं, अनुसूचित जाति/जन जाति के युवाओं के लिए ग्रामीण परिवहन से संबंधित स्टार्ट-अप योजना शुरू करेगी इसमें शामिल होने वाले वाहन मालिक ग्रामीण क्षत्रों में यात्री वाहनों की सुविधा उपलब्ध करायेंगे।

 

LEAVE A REPLY