इंटर छात्रों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा भाजयुमो का आंदोलन

1243
0
SHARE

nitin_navin

संवाददाता.पटना. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नितिन नवीन ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में हुई गड़बडी से छात्र परेशान, दर-दर भटक रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कान पर जू भी नहीं रेंग रहा है। भाजयुमो लगातार इन छात्रों की आवाज उठा रहा हैं। हमारी स्पष्ट मांग है कि छात्रों की कॉपी फिर से जाँच हो ताकि उनको सही न्याय मिल सके।

विधायक नितिन नवीन ने कहा कि सरकार से आग्रह है आप सर्वदलीय बैठक बुलाकर गहन मंथन कर सभी दलों के सुझाव लें, जिसमें बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सके सरकार जल्द से जल्द उत्तरपुस्तिका का पुन: जांच वाली मांग को मान ले व प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें नही  तो आगामी 13 जून 2017 को भाजयुमो बिहार इण्टरमिडिएट शिक्षा बोर्ड के कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। हम छात्रों को न्याय दिला के रहेंगे अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री चुप हैं शराबबंदी पर पीठ अपने थपथपा रहें हैं जबकि किसी भी प्रदेश के विकास में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्त्व है और ये सरकार राज्य के मूल शिक्षा को ही ध्वस्त करने में लगी है। आज बिहार के बाहर शिक्षा जगत में हम अपमानित हो रहें हैं क्योकि पिछले कई वर्षो से हमारे यहाँ टापर्स घोटाला, कर्मचारी भर्ती घोटाला आदि शिक्षा के क्षेत्रों में घोटाले हुए हैं। ऐसे भ्रष्ट शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री जी बर्खास्त कर गिरती शिक्षा व्यवस्था को बचायें। बिहार पहले शिक्षा की भूमि कहलाता था जबसे नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव गलबहियां किए है तब से प्रदेश दिन प्रतिदिन अशिक्षा की ओर बढ़ रहा है जिसको बिहार की जनता बर्दास्त नहीं करेगी व आने वाले समय में इनको सबक सीखाने का काम करेगी।

 

LEAVE A REPLY