सुप्रसिद्ध लेखिका ममता मेहरोत्रा का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड्स’ में

1235
0
SHARE

SANSKRITI-1-1-300x199

संवाददाता.पटना.सुप्रसिद्ध लेखिका ममता मेहरोत्रा का नाम लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड्स में दर्ज हुआ है। बिहार राज्य के लिए यह बड़े ही गौरव और शान की बात है और इस गौरव के पीछे मूल वजह है-ममता मेहरोत्रा की किताब ‘माटी का घर’ जिस पर आठ भाषाओं में समीक्षात्मक विश्लेषण की किताब प्रकाशित हुई है, ‘माटी का घर की शोधात्मक समीक्षा’ के नाम से।

उक्त शोधप्रबंध का प्रकाशन ‘‘ए0पी0एच0 पब्लिशिंग कारपोरेशन नई दिल्ली’’ संस्थान द्वारा किया गया है, तथा शोध समीक्षा कुमार उत्पल ने की है। जिन आठ भाषाओं में शोध समीक्षा प्रकाशित हुई है, वे भाषाएँ है- हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका, वज्जिका और अंग्रेजी।

ज्ञातव्य है कि गाँधी मैदान में पुस्तक मेला के दौरान उक्त शोध प्रबंध 17 मार्च को विमोचित किया गया था तथा मूल किताब ‘माटी का घर’ लगभग 10 वर्ष पूर्व से ही प्रकाशित है। श्रीमती मेहरोत्रा द्वारा ‘माटी का घर’ सहित कुल 9 कहानी संग्रह विभिन्न प्रकाशन संस्थानों (यथा- प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, विशाल प्रकाशन आदि) द्वारा प्रकाशित किए गए हैं तथा उनका विभिन्न भाषाओं में अनुवाद भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY