ट्रक सहित 1152 बोतल शराब जब्त,चालक सहित चार गिरफ्तार

1209
0
SHARE

DSC_0693

सुधीर मधुकर.पटना.सोमवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर खगौल पुलिस ने हरियाणा से पटना भेजे गए 1152 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल के और एक ट्रक जब्त किया है| साथ में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है | शराब की कीमत लाखों में बतायी जा रही है  |

मिली जानकारी के मुताबिक खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सब इन्स्पेक्टर राजकिशोर एवं रमण प्रकाश वशिष्ठ एक गुप्त सूचना के आधार पर खगौल नहर के पास मौके पर पहुँच कर 1152 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ उस ट्रक (डीएल 1एम2943) को भी जब्त कर लिया,जिससे शराब लगाया गया था | इस ट्रक का मालिक  हरियाणा निवासी सोनू है | इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि शराब हरियाणा से बरामद ट्रक द्वारा पटना लाया गया था | जिसे खगौल नहर के पास रात के अँधेरे में अनलोड करने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा | इस में रोहतक, हरियाणा के मनोज कुमार और भिवानी हरियाणा के उपेन्द्र ट्रक चालक के साथ दौलतपुर,आरा निवासी अभिषेक को कुमार भी स्कूटी( बीआर01 डीए7636 )  के साथ गिरफ्तार कर लिया |

जब कि गिरफ्तार लोगों के पूछताछ के बाद स्थानीय बड़ी बदलपुरा निवासी सन्नी कुमार को उस के घर से गिरफ्तार किया गया है | पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि उसे हरियाणा के चालक ने बताया की शराब एक नंबर का है जिसे पटना पहुँचाना है | थानाध्यक्ष ने बताया कि आरा निवासी सोनू शराब का कुख्यात माफिया है | जो दो भाई है सोनू और मोनू | सोनू दूसरे राज्यों से शराब माँगा कर बिहार में मुंहमांगी कीमत पर शराब के कारोबारियों के हाथों में बेचता है|गिरफ्तार अभिषेक सोनू का आदमी है|

LEAVE A REPLY