पटना एम्स में एसआईएस गार्डों ने किया हंगामा,लाठी चार्ज

1315
0
SHARE

172c5f55-1801-48b1-8dc7-b1b8eb123c6b

सुधीर मधुकर.पटना. पटना एम्स की सुरक्षा में लगे एसआईएस गार्ड ही एम्स की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए जमकर बवाल काटा | एम्स में आने वाले मरीजो और चिकित्सको तक को एम्स में प्रवेश करने से रोकते हुए गेट बंद कर हंगामा करने लगे | एम्स की सुरक्षा का एसआईएस का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो जाने के बाद अब ट्रिपल एस एजेंसी को एम्स की सुरक्षा का जिम्मा मिला है |

हंगामा कर रहे कई सुरक्षा गार्डो ने बताया की  ट्रिपल एस (एसएसएस) में काम देने के लिए उनसे साठ हजार का डोनेशन माँगा जा रहा है | इन सब मामले को लेकर घटों तक एम्स रणक्षेत्र में तब्दील रहा | इस दौरान एसआईएस कई महिला गार्ड प्रदर्शन के दौरान ही बेहोश हो गयी | उन्हें आनन फानन एम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया गया | घंटो हो हंगामे की सुचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस से भी एम्स के एसआईएस के सुरक्षा गार्ड भीड़ गये | हालत बेकाबू होता देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा | इस दौरान ट्रिपल एस एजेंसी ने अपने कई बाउंसरो को मौके पर बुला लिया जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने चलीआई |

सोमवार को एम्स की सुरक्षा में लगी  एसआईएस के गार्ड का कॉन्ट्रेक्ट पूरा जोन पर उन्हें ड्यूटी से हटाये जाने पर सभी गार्ड हंगामा करने लगे | एसआईएस के सुरक्षा गार्ड एम्स की ड्यूटी से हटने को तैयार नही हो रहे थे | इतना ही नही एम्स में आने वाले मरीजो और चिकित्सको की वाहनों को मेन गेट बंद पर प्रवेश नही करे दिया | इसकी जानकारी मिलने पर एम्स प्रबंधन ने पहले गार्डो को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही हो रहे थे | इसके बाद स्थानीय पुलिस को खबर दी गयी | पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र दल बल के साथ पटना एम्स पहुंचे और हंगामा कर रहे गार्डो को समझाया लेकिन बात नही बन रही थी | इस दौरान जब एसआईएस की महिला सुरक्षा गार्डो को लगा की अब उनकी रोजी रोटी पर आफत होने वाली है तब कई महिला सुरक्षा गार्ड बेहोश हो गयी | एक के बाद एक महिला सुरक्षा गार्डो के बेहोश होता देख वहां अफरा तफरी मच गयी  |सभी बेहोश गार्डो को इलाज के लिए एम्स में एडमिट कराया गया | इस दौरान कई सुरक्षा गार्डो ने बताया की आज पूरा विश्व मजदूर दिवस मना रहा है और यहाँ हमारे पेट लात मारी जा रही है | इस स्थिति को देख कई सुरक्षा गार्ड बिलखटे हुए बताया की उन्हें इसकी जानकारी नही थी की उनकी एजेंसी का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो रहा है | ऐसे में अचानक उन्हें हटाया जा रहा है तब उनके घर कैसे चूल्हा जलेगा, बच्चे भूखे मरेंगे और इतनी जल्दी उन्हें काम कहाँ मिलेगा | गार्डो का कहना था की नई सुरक्षा एजेंसी को उनलोगों को एड्स्ट करना चाहिए |

पटना एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया की एम्स की सुरक्षा में लगी एसआईएस एजेंसी का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो गया जिसके बाद अब नयी सुरक्षा एजेंसी ट्रिपल एस (एसएसएस)  को सुरक्षा का जिम्मा मिला है | सोमवार को एसएसएस एजेंसी अपनी सुरक्षा गार्डों को एम्स की ड्यूटी में लगाने आये जिसका एसआईएस गार्डो ने बेवजह का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे |उन्होंने कहा कि एसएसएस एजेंसी को एसआईएस की महिला सुरक्षा गार्डो को अपनी  एजेंसी में काम देने का आग्रह किया है | एम्स निदेशक के आग्रह पर एसएसएस ने कुछ लोगों को एडजस्ट करने की हामी भरी तब जाकर मामला शांत कराया जा सका |

थानेदार योगेन्द्र कुमार ने बताया की  एसआईएस के सुरक्षा गार्ड बेवजह हंगामा कर रहे थे | उनकी एजेंसी का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो गया और नयी एजेंसी को काम मिला था | ऐसे में हंगामा करने के बजाए उन्हें अपनी एजेंसी से सम्पर्क करना चाहिए था |

LEAVE A REPLY