ट्रेन में बिकती है शराब,21 बोतल के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

844
0
SHARE

khagaul....tren ke koch atendent 21 botal sharab ke sath giraftar

सुधीर मधुकर.दानापुर. बिहार में शराब बंदी के बाद चोरी-छिपे शराब की बोतलें ट्रेनों में यात्रियों को बेचा और पड़ोसा जाता है | इस बात का खुलासा सोमवार को एक बार फिर हुआ है,जब दानापुर जीआरपी की पुलिस ने सिकंदराबाद ट्रेन के एक कोच अटेंडेंट को 21 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है | जो मसौढ़ी के स्थायी निवासी एवं शिवपुरी पटना में किराया के मकान में रहने वाले जोगेश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार है |

पुलिस के पूछताछ में निरंजन ने बताया है कि वह दो  महीने से प्राइवेट कोच अटेंडेंट के रूप में ट्रेनों में काम कर रहा था| उस ने बताया कि वह 7 रूटों की ट्रेन बीकानेर,राजकोट,पद्मावती,अजंता,शिरडी साईं नगर,पुणे और सिकंदराबाद में काम करते हैं | इलाहाबाद में दारू की बोतल खरीदी थी | ट्रेन में बेचने के बाद जो बच जाता है,उसे पटना में बेचते थे | दानापुर स्टेशन पर 8 बजे रात में जब गाड़ी आकर खड़ी हुई तो जीआरपी के सिपाहियों द्वारा गाड़ी के चेकिंग के दौरान कोच अटेंडेंट निरंजन पर पुलिस को शक हुआ उसके हाथ में जो बैग था उसकी जब जांच की गई तो उस में 21 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल मिली | थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि निरंजन ने कई अहम जानकारी दी है |पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा |

 

 

LEAVE A REPLY