विश्व बैंक के अधिकारियों ने खुले में शौचमुक्त-पंचायत का किया भ्रमण

766
0
SHARE

phulwari - sampatchak ke chipura me world bank ki team ke ka svagat (2)

सुधीर मधुकर.पटना. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्त्वकांक्षी “सात निश्चय योजना” का गुणगान अमेरिका से आये विश्व बैंक के अधिकारियों ने भी किया| विश्व बैंक के उच्चाधिकारी माइके वा जिनेकिया के नेतृत्व में आयी टीम ने सोमवार को खुले में शौच से मुक्त संपतचक के चिपुरा पंचायत में घर घर में घूम घूम कर मुआयना किया| इस दौरान ग्रामीणों ने संपतचक प्रखंड परियोजना पदाधिकारी शिफा गुप्ता के नेतृत्व में विश्व बैंक की अधिकारियों की टीम को फूल माला से लादकर और गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया |

विश्व बैंक के उच्चाधिकारी माइके वा जिनेकिया और उनकी टीम के सदस्यों ने चिपुरा के ग्रामीणों के आपसी सहयोग की जमकर सराहना करते हुए प्रखंड परियोजना पदाधिकारी शिफा गुप्ता और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुञ्ज बिहारी के जीविका की दीदियो के साथ मिलकर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की खूब तारीफ की | इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड परियोजना पदाधिकारी शिफा गुप्ता ने बताया कि विश्व बैंक के अधिकारियो ने ग्रामीण इलाके में चल रहे खुले में शौच मुक्त अभियान के साथ ही सीएम के सात निश्चय योजना के हर घर नलका जल समेत अन्य योजनाओं की पूरी जानकारी भी ली | उन्होंने बताया कि कल्याणी ग्राम संगठन और ग्रामीणों का आपसी सामंजस्य के चलते ही ग्रामीणों की सोंच बदली और आज अमेरिका से हमारे गाँव में विश्व बैंक की टीम हमारे हौसलों को नयी उड़ान देने आ गयी | वर्ल्ड बैंक की टीम को दीदियो ने बताया की एक वर्ष पहले यहाँ की हर गली और रास्ते गंदगी से भरा पड़ा रहता था तब कैसे उनलोगों ने ग्रामीणों और अधिकारियो के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाते हुए पुरे पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने में सफलता पा लिया |इस अवसर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही वार्ड सदस्य समेत अन्य मौजूद रहे |

 

LEAVE A REPLY