दानापुर का दक्षिणी सर्कुलिटिंग एरिया विस्तार मार्च तक– डीआरएम

1976
0
SHARE

danapur relve steshan ka foto

सुधीर मधुकर .दानापुर. मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन के दक्षिणी भाग में करबिगहिया की तरह प्लेटफॉर्म पांच के साथ दो करोड़ की राशि से दूसरा प्रवेश का काम अगले माह मार्च तक पूरा हो जाएगा | मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने इस की जानकारी देते हुए कहा कि दानापुर स्टेशन को प्राथमिकता के आधार पर यात्री सुविधाओं और रेल गाड़ियों के बेहतर परिचालन कार्य के लिए विस्तार की योजना बनायीं गयी है |

उन्होंने बताया कि 01 मार्च से संघमित्रा और पटना पुणे ट्रेन पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से चलेगी | मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर दक्षिणी भाग में भी दो मंजिला टिकट आरक्षण ( पीआरएस ) और अनारक्षित टिकट काउंटर ( यूटीएस ) का निर्माण किया जा रहा है | साथ ही पीने के लिए पानी , शौचालय , यात्री शेड , पार्किंग,सड़क और चहारदीवारी बनाने का काम अंतिम चरण में है  | स्टेशन फुट ओवर ब्रिज ( आरओबी ) से खगौल मुख्य बाजार तक 20 फीट चौड़ा सड़क बनेगा | इस कार्य के अलावा दीघा गंगा नदी रेल पुल से उत्तरी बिहार से आने वाले गाड़ियों के लिए दानापुर स्टेशन के पूर्व में प्लेटफ़ॉर्म एक से सटे 24 कोच का एक नया प्लेटफोर्म बनाने का काम शुरू है |  उन्होंने ने बताया कि दो महीना के भीतर दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म और फुट ओवर ब्रिज ( एफओबी ) पर कोच और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लग जायेगा | इस से यात्रियों को ट्रेन और कोच की जानकारी के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा | इस से पूर्व के जीएम एके मित्तल ने मंडल मुख्यालय वाले इस स्टेशन पर प्राथमिकता के आधार पर प्लेटफ़ॉर्म पर स्केलेटर और लिफ्ट लगाने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सहित अन्य यात्री सुविधाओं को वेहतर करने का आदेश दिया था |

 

 

LEAVE A REPLY