लालूजी और कांग्रेस की धमकी के बाद यूपी चुनाव से पीछे हटे नीतीश–सुशील मोदी

725
0
SHARE

549949_122787357908597_653706208_n-7

संवाददाता.पटना.जद-यू के यूपी में चुनाव लड़ने पर लालू प्रसाद और कांग्रेस ने बिहार में महागठबंधन पर फिर से विचार करने की धमकी देकर नीतीश कुमार को कदम पीछे खींचने को मजबूर कर दिया। उन्होंने वहां चुनाव न लड़ने का फैसला कर यह स्वीकार भी कर लिया कि पड़ोसी राज्य में उनके दल की कोई हैसियत नहीं है।यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का।

एक बयान में श्री मोदी ने कहा कि  यूपी के चंद जिलों तक सीमित पार्टियां भी जद-यू सेगठबंधन नहीं चाहतीं।जो नीतीश कुमार 2019 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं,उनकेराष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहले ही चुनाव में पार्टी को जमीनी हकीकत का अंदाजा लग गया।नीतीश कुमार ने पिछले साल शराबबंदी के बहाने बनारस-इलाहाबाद समेत कई स्थानों पर करोड़ों रुपये खर्च कर सभाएं की थीं और बिहार के दर्जनों विधायकों-मंत्रियों को पार्टी की जमीन बनाने के काम में झोंक दिया था। कभी जयंत चौधरी तो कभी आरसीपी सिंह को यूपी का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने की कोशिश की गई। सारी कसरत के बावजूद न तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव और न यूपी में चौथे नंबर की पार्टी कांग्रेस ने ही नीतीश कुमार को घास डाली।अजीत सिंह की पार्टी ने भी उनसे हाथ खींच लिए। 2012 के चुनाव में जद-यू के सभी 225 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी। इस जीरो बैलेंस वाली पार्टी के अध्यक्ष दावा कर रहे थे कि उनके दबाव में अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्री बनाया गया।

LEAVE A REPLY