पीडीएस का नमक खाने से एक दर्जन बीमार

841
0
SHARE

5-dsc-1

संवाददाता.चतरा.झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के कोबना गांव में जन वितरण प्रणाली का नमक खाने से गुरूवार को एक दर्जन लोग बीमार पड़ गये। घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज प्रखंड स्वास्थ्य केन्द्र की मेडिकल टीम गांव पहुंची और पीड़ितों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

नमक की जांच भी शुरू हो गयी है। बहरहाल जांच रिपोर्ट की अब प्रतीक्षा की जा रही है। मेडिकल टीम पीड़ितों की चिकित्सा कै, दस्त व पेट दर्द की शिकायत पर कर रही है। घटना स्थल पर पहुंचे इस संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही जन वितरण प्रणाली की दुकान से नमक का उठाव ग्रामीणों ने किया था। गुरूवार को जैसे ही गांव के लोगों ने खाने की सामग्री में नमक मिलाया, तो पूरा खाना नीला पड़ने लगा। ग्रामीण इसे समझ नहीं पाए और भोजन को खा गए। खाने के बाद कुछ ही देर में उन्हें उल्टी व दस्त होने लगा। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेजी गई। जहां से डा. जगत भूषण के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गांव गांव पहुंची। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि नमक की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

LEAVE A REPLY