तेजस्वी ने श्रीतख्त हरमंदिर एवं गांधी मैदान में मत्था टेका

751
0
SHARE

116e0465-6fd1-44e2-bc10-251954046f61

निशिकांत सिंह.पटना.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तख्त श्रीहरिमंदिर जा कर गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव समारोह मे शिरकत की एवं मत्था टेका. फिर गांधी मैदान में 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होकर  इस उत्सव में आए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की, उनका स्वागत-अभिनंदन किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सब को गुरू गोविंद सिंह के जीवन से शिक्षा लेनी चहिये और बेहतर इंसान बनने का संकल्प लेना चाहिये. बिहार मेजबानी के लिये प्रसिद्ध है. बिहार की सरकार और बिहार के तमाम लोग श्रद्धालुओं की सेवा मे आँख बिछाये खड़े हैं.हम सब का प्रयास है कि यहाँ से जो श्रद्धालु अपने घरों को वापस लोटें तो वे मुझे और हमारी सेवा को याद रखें. हम सब मिल कर बिहार के गौरव को बढ़ाये.

उपमुख्यमंत्री ने श्रीगुरूग्रन्थ साहिब को मत्था टेका तथा गुरूवाणी को पूरी श्रद्धा के साथ सुना. बाद मे कंगनघाट,किला घाट एवम पटना बाई पास पर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिय बनाये गये टेंट सिटी गये,उनसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया तथा अधिकारियों को निदेश दिया कि इनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाय उन्हें किसी तरह कि कोई कठिनाई नहीँ हो.परिवहन व्यवस्था एवं चलाए जा रहे स्वास्थ केन्द्रों का भी निरीक्षण किया.लंगर मे जा कर लंगर परोसा तथा श्रद्धालुओं के बीच बैठ कर लंगर चखा.

गाँधी मैदान के बिस्कोमान भवन के निकट निःशुल्क चाय वितरण केन्द्र का उन्होंने उदघाटन किया तथा श्रद्धालुओं के बीच चाय वितरित किया.उपमुख्यमंत्री ने गाँधी मैदान के पंडाल मे गुरूग्रन्थ साहब को मत्था टेका तथा यहाँ पर भी लगभग एक घंटा रुक कर गुरूवाणी एवम विचारों को सुना.लंगर मे जा कर लंगर परोसा. इस अवसर पर सिख पंथ की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया. इस अवसर परपर्यटन मंत्री अनिता देवी,अध्यक्ष बिस्कोमान सुनील सिंह,परामर्शी पथ निर्माण सुधीर कुमार,सचिव पथ निर्माण पंकज कुमार,प्रधान सचिव पर्यटन हरजोत कौर ,प्रधान सचिव बन एवम पर्यावरण संजय कुमार सिंह,जिलापदाधिकारी पटना संजय अग्रवाल सहित अनेकों गणमान व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी एवं सिख पंथ से जुड़े अनेकों गणमान व्यक्ति तथा धर्मगुरू उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY