डीजल-पेट्रोल में केरोसिन मिलाकर चलनेवाले वाहनों पर होगी कार्रवाई-सीएम

802
0
SHARE

nitish-kumar_1483353471

निशिकांत सिंह.पटना. प्रकाश पर्व के बाद डीजल-पेट्रोल में केरोसीन मिलाकर चल रहे टेम्पों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री लोकसंवाद कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत अवर सचिव मधुसूदन कुमार सिन्हा द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के सुझाव पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. कार्रवाई से यह भी पता चल सके कि रोक के बावजूद किरासन तेल खुले बाजार में कहां से आ रहा है.

सिन्हा का कहना था कि राजधानी के बेली रोड और खगौल रूट पर बड़ी संख्या में विक्रम टेम्पो चलते है.ये वाहन टेम्पो की तुलना में अधिक शोर करते है जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है. यही नहीं इन वाहनों को किरासन तेल मिलाकर चलाया जाता है. जिससे वायु प्रदूषण भी होता है.

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में आज लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास एवं आवास, पंचायती राज, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी एवं पर्यटन विभाग से संबंधित मामलों पर लगभग 20 लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को अपना सुझाव दिया गया.

लोक संवाद कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुये कहा कि आप सभी को नववर्ष की शुभकामनायें, प्रकाश पर्व की शुभकामनायें, मकर संक्रांति की शुभकामनायें हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व में आप सभी का सहयोग चाहिये. देश भर से और यहां तक कि देश के बाहर से लोग आ रहे हैं. बिहार के बारे में अच्छी सोच के साथ वे लौटें इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है और आप सब से भी यही हमारी अपेक्षा है और आग्रह है. उन्होंने कहा कि श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के 350वें जन्म उत्सव के अवसर पर दुनिया भर से लोग आये हुये हैं, मेरी यही इच्छा है कि पूरे बिहार को प्रकाशपर्व मय बना दें. प्रकाशपर्व मय वातावरण बनता जा रहा है. सभी धर्म के लोग एकजुट होकर जिस प्रकार से प्रकाश उत्सव में शामिल हो रहे हैं, यह एक बहुत बड़ी बात है. पूरा का पूरा बिहार प्रकाशपर्वमय हो रहा है, इसमें आप सब लोगों का भी सहयोग है. उन्होंने कहा कि आगे भी आप सब लोगों का सहयोग बना रहे.

लोक संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, पर्यटन मंत्री अनीता देवी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव सचिव उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY