गरीब,किसान,छोटे व्यापारियों को राहत,बेनामी संपत्ति पर मौन

904
0
SHARE

56275141

नई दिल्ली.नोटबंदी के 50 दिनों बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालाधन रखनेवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि चालाकी से रास्ता ढूंढनेवालों के रास्ते बंद हो चुके हैं.उन्होंने कालाधन-बेनामी संपत्ति पर अगली कार्रवाई की चर्चा तो नहीं की लेकिन पिछले पचास दिनों में परेशानी झेलनेवाले किसान,गरीब,मध्यम करोबारी एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई राहत देने वाली योजनाओं की घोषणा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सवा करोड़ देशवासियों ने कष्ट सहकर यह सिद्ध कर दिया कि सच्चाई और अच्छाई उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है.सरकार भी यह चाहती है कि ईमानदार अधिक प्रतिष्ठित हों.सरकार सज्जनों का मित्र है और दुर्जनों को कठोरता के साथ सज्जन बनाने की कोशिश में है.नोटबंदी के पहले देश की अर्थव्यवस्था में कालाधन की समानान्तर व्यवस्था और उसके दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि नोटबंदी के बाद यह समानान्तर व्यवस्था बैंको के माध्यम से मुख्य धारा में आ गया.

पीएम ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में कई नई योजनाओं की घोषणा की जो निम्न है—

  • शहरी गरीब-मध्य परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 9 लाख तक आवासीय ऋण पर ब्याज पर 4% और 12 लाख तक ऋण पर 3% छूट.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत 2लाख तक ऋण पर 3% छूट.
  • खरीफ व रबी फसल के लिए गए कर्ज के 60 दिनों का ब्याज केन्द्र सरकार सीधे किसानों के खाते में देगी.
  • कम ब्याज पर किसानों के लिए कर्ज की सीमा बढाई गई.
  • अगले तीन माह में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रूपे कार्ड में बदला जाएगा जिसका उपयोग वे हर जगह कर सकेगें.
  • छोटे कारोबारियों के क्रेडिट गारंटी की सीमा एक करोड़ से बढाकर दो करोड़.
  • 2करोड़ तक टर्न ओवर वाले व्यापारियों कर गणना अब 6% आय मानकर.
  • गर्भवती माताओँ के लिए पोषाहार की राशि 4 हजार से बढाकर 6हजार
  • वरिष्ठ नागरिकों के खाते में 7.5 लाख तक की राशि पर 8% ब्याज.

LEAVE A REPLY