जदयू विधायक ने ही घेरा गन्ना उद्योग मंत्री को

2001
0
SHARE

vidhan

संवाददाता.पटना. अपने ही दल के विधायक ने गन्ना उद्योग मंत्री  पर टिप्पणी की कि बिहार को महाराष्ट्र नहीं बनाईए. गन्ना किसानों के पैसों के भुगतान के सवाल पर आज सदन में गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद अहमद को घेरा जदयू विधायक मो. नेमतुल्लाह ने. उन्होंने अपने तारांकित प्रश्न किया था गोपालगंज जिला के किसानों को गन्ना का बकाया पैसा नहीं मिला है, इसपर मंत्री ने दावे के साथ कहा कि सभी किसानों को पैसा मिल गया है 14 -15 का . इसपर सदस्य ने आपत्ति व्यक्त की औऱ कहा कि यह सुशासन की सरकार है और आप जिस तरीके से दावे कर रहें है उससे सरकार की छवि को धूमिल कर रहें है. यह सरकार न्याय की सरकार है औऱ आप बिहार को महाराष्ट्र बनाने पर तुले हुए है.

जदयू विधायक ने कहा कि बिहार को महाराष्ट्र नहीं बनाईए कि यहां भी किसान आत्महत्या पर मजबूर हो जाए. कृप्या कर सदन में तो सही जबाब दिजिए. उन्होंने कुछ रसीदें सदन को दिखाए कि देखिए कहां मिला है यह रसीद तो झुठ नहीं न है . इसपर मंत्री ने कहा कि हमें जो रिपोर्ट मैनेजर ने वहां का भेजा है उसी के अनुसार कहें है. फिर से दिखवाते है. इसपर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह राज्य के कई जिलों का सवाल है महोदय. राज्य के शिवहर , बगहा , बेतिया और अररिया जिला में भी गन्ना किसानों का करीब तीन सौ करोड़ का बकाया है जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY