निशिकांत सिंह.पटना.राज्य में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ एनडीए ने आक्रोश मार्च मिकाला. राज्य में हत्या, बलात्कार, फिरौती, लूट, ताड़ी व्यवसाय पर प्रतिबंध, प्रोन्नति में आरक्षण एवं ध्वस्त विधि व्यवस्था के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जेपी प्रतिमा से आक्रोश मार्च निकाला.
लेकिन राजभवन पहुंचने से पूर्व ही पुलिस ने मार्च को रोक दिया. जेपी प्रतिमा के पास एक समय ऐसा लगा कि लाठी चार्ज हो जाएगा. लेकिन एक तरफ पुलिस और एक तरफ एनडीए नेताओं का जत्था, दोनों आमने सामने हो गए. पुलिस ने पानी का बौछार किया उसके बाद एनडीए नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार होने वालों में विधानसभा में नेता विरोधी दल डा. प्रेम कुमार, डा. अरूण कुमार, वृषिण पटेल, लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान, भाजपा के विधानसभा में सचेतक अरूण सिन्हा व विजय सिन्हा, सहित कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद बाद में सभी को बेल पर छोड़ दिया.
रालोसपा के डा. अरूण कुमार ने कहा कि सरकार अपने विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को हर हाल में दबाना चाह रही है. लेकिन राज्य के विधि व्यवस्था दयनीय है.

















