40 सीटों से कम पर किसी से गठबंधन नहीं होगा-पप्पू यादव

694
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार को बचाने के लिए जाप ही एक मात्र विकल्प हैं। जाप कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के रणनीति को साफ करते हुए बताया की बिहार को बचाने के लिए जा.प. लड़ाई लड़ रही हैं। साथ ही कहा कि बिहार के विकास में उनकी पार्टी  एक मजबूत विपक्ष की अहम भूमिका निभाते आई है। बिहार की जनता का भरोसा है जन अधिकार पार्टी। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा सपना है कि बिहार को पलायन मुक्त, बलात्कार मुक्त, और क्राइम मुक्त बनाने का हैं।
बिहार चुनाव पर अपनी बात रखते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर तैयारी कर रही हैं। गठबंधन की हालात में भी जन अधिकार पार्टी कम से कम  40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पप्पू यादव यह साफ कर दिया कि बिहार में डिजिटल और वर्चुअल चुनाव नहीं हो सकता । कार्यकारिणी  बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताते हुए पप्पू यादव ने कहा की पार्टी ने एक कमिटी का गठन किया है ।यह कमिटी अन्य दलो के साथ एक मजबूत विकल्प बनाने को लेकर बात करेगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रघुपति सिंह प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अखलाक अहमद, अजय बुलगानी,मंजय लाल राय, टिका खान, राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, नागेंद्र सिंह त्यागी, बबन यादव, अवधेश लालू, विशाल कुमार, राजू दानवीर,आभा जी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY