जीत की बधाई के हकदार सिर्फ प्रधानमंत्री- चिराग पासवान

650
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी करारी हार मानने से इंकार करते हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा बड़ा जनाधार लोजपा को मिला है। लोजपा जीत के करीब रही है। 2025 में अपनी कमी को पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसपर उन्होंने कहा कि यह एनडीए तय करेगा।

नीतीश कुमार के मामले में उन्होंने कहा कि नई सरकार भ्रष्टाचार की जांच कराए। मैं उस पोजीशन में होता तो जांच कराकर नीतीश को जेल भेजता। कहा, व्यक्तिगत संबंध बना रहेगा, लेकिन राजनीतिक विरोध बना रहेगा। धांधली या ईवीएम से छेड़छाड़ की बात को गलत बताया। कहा, अगर परिणाम उनके पक्ष में आता तो ऐसा नहीं कहते।

उन्होंने एनडीए की बड़ी जीत पर कहा है कि बधाई के हकदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री हैं। उनकी वजह से ही भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा। नहीं तो सीएम के खिलाफ कितना गुस्सा था, ये सब जानते हैं।चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष ने बड़ी टक्कर दी है। जनता बधाई का पात्र है। उन्होंने पीएम की बातों को सुना और माना। कहा हमने संघर्ष का रास्ता चुना है। सिर्फ बिहार पर राज करने की लड़ाई नहीं है। नीति और संघर्ष का रास्ता हमने चुना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अब बड़े भाई की भूमिका में है। सिर्फ मंत्री बनना चाहत नहीं है। मेरा लक्ष्य अलग है। पार्टी को मजबूत बनाया, कभी घुटने नहीं टेके, अकेले चुनाव लड़ा। थोड़ी चूक हुई है। कहीं जमानत जब्त नहीं हुई। 6 प्रतिशत वोट के साथ जदयू को नुकसान हुआ है। मेरा लक्ष्य था भाजपा को फायदा पहुंचाया जाए, वो हुआ।

LEAVE A REPLY