राफेल और सीएए की तरह कृषि बिल पर झूठ फैला रहा है विपक्ष-संजय जायसवाल

694
0
SHARE

संवाददाता.पटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कृषि विधेयक पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सच चमकते हुए सूर्य की तरह होता है जिसे झूठ के बादल लंबे समय तक ढक कर नहीं रख सकते। सच सूरज की तरह चमकता है और हर व्यक्ति उसकी उष्मा को महसूस करता है। यह अटल सत्य है कि कृषि सुधार बिल किसानों के हित में है और उनकी आमदनी बढ़ाने वाला है। विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने की चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन वे सफल नहीं होंगे‌।

डॉक्टर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि किसान भी महसूस कर रहे हैं कि यह बिल उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है।  उन्होंने कहा कि महज क्षणिक राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने जिस तरह राफेल और सीएए पर झूठ और दुष्प्रचार का गंदा खेल खेला था, आज कृषि बिलों पर भी वैसा ही वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है। न तो इन्हें किसानों के भविष्य की परवाह है और न ही अपनी गिर चुकी साख की। विपक्ष यह जान ले कि सीएए और राफेल पर झूठ बोलने के कारण उनकी सिर्फ भद्द पिटी थी लेकिन कृषि सुधार बिल पर झूठ फ़ैलाने पर वह देश के किसानों को मुंह दिखाने के लायक नहीं रह जाएंगे। उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना होगा। बताना होगा कि गलत सूचनाएं देकर गुमराह क्यों किया?

डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि अपने राज में बिहार के किसानों की थाली छीनने वाले लोग आज चुनाव सामने देख कर सड़क पर ट्रैक्टर दौड़ा कर किसानों के हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं। चुनाव की घोषणा होते ही विपक्षी दल के लोग अपनी हार सुनिश्चित देख मानसिक संतुलन खो चुके हैं। मारपीट और गुंडई पर उतर आए हैं। हाथ के साथ से लालटेन फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहता है ।लेकिन, ऐसा होगा नहीं‌। बिहार के लोगों को सुशासन पसंद है । फिर एनडीए की सरकार ही बनेगी ।

LEAVE A REPLY