कर्मचारी चयन आयोग की उदासीनता,अमीनों की नियुक्ति अधर में

776
0
SHARE

871067f5-a20b-4ec1-a535-69e39c7a5d6b

संवाददाता.पटना.भूमि एवं सुधार विभाग द्वारा राज्य भर में बारह सौ अमीनों की नियुक्ति होनी है. विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए पद का सृजन भी कर दिया है. लेकिन राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस मामले में उदासीनता बरती जा रही है. राज्य में भूमि विवाद के ढेर सारे मामले लंबित है. उसी के निपटारे के लिए राज्य सरकार ने 12 सौ अमीनों के नियुक्ति के लिए पद का सृजन किया.

भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा कि इस संबंध में मंत्रिमंडल ने भी पास किया विधानसभा ने भी पास किया. नियुक्ति के लिए विभाग ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिया. लेकिन अभी तक राज्य कर्मचारी आयोग ने किसी तरह कि उत्सुकता नहीं दिखाई है.

व्यास जी ने कहा कि विभाग द्वारा और 42 सौ से उपर कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया होने वाली है. जो केंद्र प्रायोजित योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे. इसपर पूछा गया कि यह नियुक्ति कैसे होगी तो उन्होंने कहा कि इसके लिए भी राज्य कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा.

LEAVE A REPLY