पशुपालक,मत्स्य पालकों दिये सौगात पर किसान मोर्चा का पीएम को आभार

742
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बिहार के पशुपालक,मत्सय पालक किसानों के लिए दिये गये सौगातो के लिए प्रदेश के किसानों एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारियों तरफ से आभार व्यक्त किया! उन्होंने कहा कि बिहार के किसान, पशुपालक व मत्स्यपालक बन्धुओं के चतुर्दिक विकास के लिए कृतसंकल्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा आज 294 करोड़ की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ |

बिहार को दिए सौगातों में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना, 5 करोड की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण हेतु किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशालाएं, मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल,पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स तथा 2.87 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केंद्र |

इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत से पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) एवं आईवीएफ लैब तथा 2.13 करोड़ की लागत से बेगूसराय,खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना का भी शुभारंभ किये

इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी डा.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में कुल 74 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के तहत 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ़ एग्रीबिजिनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन के उद्घाटन व बॉयज हॉस्टल (27 करोड़), स्टेडियम (25 करोड़), और इंटरनेशनल गेस्ट हाउस (11 करोड़),  का शिलान्यास भी किया | इस सारे योजनाओं का लाभ बिहार के किसानों के साथ साथ अन्य राज्यों के किसानो को भी मिलेगा |प्रधानमंत्री जी की इन सौगातो से न केवल बिहार की कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ता मिलेगी बल्कि इससे किसानों की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

 

LEAVE A REPLY