घोटालों और भ्रष्टाचार का ब्रांड एम्बेसडर है राजद-भाजपा

1089
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजद को घोटालों और भ्रष्टाचार का ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा “ लालू जी के जेल जाने के बाद से भाजपा को कोस रहे राजद नेताओं को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्हें यह सोचना चाहिए कि क्यों एक तरफ देश की जनता सारे राज्यों में भाजपा पर विश्वास करते हुए उसे सत्ता में ला रही है, वहीं दूसरी तरफ राजद-कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को हर जगह मुंह की खानी पड़ रही हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा को भला-बुरा कह कर दरअसल राजद के नेता अब जनता को गलत ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा इनके युवा नेता के अन्य बयानों को देखें तो यह पूरी तरह से कंफ्यूज नजर आते हैं. एक तरफ यह न्यायालय का सम्मान करने की बात कहते हैं, दूसरी तरफ लालू जी के खिलाफ साजिश होने का आरोप लगा उसी न्यायालय पर ऊँगली उठा रहे हैं.जनता से कटे इनके फाइव स्टार नेताओं को यह अब तक समझ में नहीं आया है कि जनता इनकी राजनीति अच्छे से जान चुकी है,जनता समझ चुकी है कि राजद या उसके सहयोगियों को सत्ता में लाने का मतलब फिर से भ्रष्टाचार और घोटालों को न्यौता देना है. हकीकत में लालू जी और उनकी पार्टी आज देश में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन के रह गयी है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इनके युवा नेताओं को यह समझना ही होगा कि लाठी की राजनीति अब बिहार में नही चलती. इन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार इनकी लाठिवाद से आगे बढ़ चुका है और सिर्फ हवा-पानी की राजनीति से अब यह बिहार की जनता को झांसे में नही ले सकते.राजद के युवा नेता अगर बिहार की राजनीति में अपना अस्तित्व बचाए रखना चाहते हैं तो उन्हें विकास कार्यों को अपनाना ही होगा. इसलिए राजद के युवाओं से आग्रह है कि भाजपा पर झूठे आरोप लगाने की बजाए अपनी राजनीति सुधारने पर ध्यान दें.”

 

 

LEAVE A REPLY