केंद्र की प्राथमिकताओं में बिहार सबसे ऊपर- धर्मेंद्र प्रधान

684
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता विकास के प्रतीक एनडीए को ही फिर से चुनेगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आजादी के सात दशकों के बाद देश को नरेंद्र मोदी के रुप में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिन्होंने न केवल पूर्वी भारत के विकास की कल्पना की बल्कि उसे पूरा करके दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से पूर्वी भारत के लोगों खासकर बिहार के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। चाहे वो कृषि का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग तथा गरीबों को पक्का मकान देना हो।

प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनाईं, पूर्वी भारत उनकी प्राथमिकता में रहा चाहे वो निवेश हो या फिर नई नीतियों का निर्माण। प्रधानमंत्री ने 2022 तक देश के सभी गरीबों को घर देने का वादा किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के लोगों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। स्वच्छ भारत योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा शौचालय बिहार में बने, उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा दिए गए सिर्फ बिहार में 85 लाख लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए। प्रधानमंत्री का मानना है कि जब तक पूर्वी भारत का विकास नहीं होता देश के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2013 की हुंकार रैली में जनता से अपील करते हुए कहा था कि आप तय करिए आपको किसके खिलाफ लड़ना है, आपस में जाति, धर्म, भाषा क्षेत्र को आधार बनाकर या फिर गरीबी और देश की समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।  वर्ष 2014 में जब वो देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने साबित कर दिया की गरीब उनकी प्राथमिकता में है। केंद्र की योजनाएं चाहे वो रोड, रेल, औद्योगिक निवेश या फिर हवाई अड्डों का निर्माण हो इन सबमें बिहार सबसे प्रमुख है। बरौनी का खाद कारखाना जो बंद पड़ा था उसे पीएम मोदी ने फिर से चालू कराया। बरौनी रिफ़ाइनरी की क्षमता बढ़ाई गई। बिहार में उज्जवला योजना के तहत डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या बढ़ाई गई है। बिहार में पाइपलाइन के जरिए घरों तक एलपीजी पहुंचाया जा रहा है। अभी बांका तक का काम हुआ है आगे मुज़फ़्फ़रपुर, मोतिहारी और गोरखपुर तक इसे ले जाएंगे।

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं इसिलिए वो समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस अब आजादी के समय की कांग्रेस पार्टी नहीं है लेकिन उनको कांग्रेस नाम की मर्यादा तो रखनी चाहिए।  कांग्रेस के नेता चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, वो पूछते हैं कि चीन के सैनिक कब हटेंगे, ऐसा करके वो भारत की सेना का मनोबल कम करने की कोशिश करते हैं।

बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता पीएम मोदी पर भरोसा करती है और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की विकास आगे यात्रा को बढ़ाने के लिए एनडीए को चुनेगी।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी व प्रवक्ता संजय मयूख, सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, प्रेम रंजन पटेल, मीडिया प्रभारी राजेश झा राजू व भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY