बिहार शरीफ बस स्टैंड की कुव्यवस्था देख बिफरे मंत्री

25
0
SHARE

संवाददाता । बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित बस स्टैंड का ग्रामीण विकास व परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने औचक निरीक्षण किया। स्टैंड की साफ सफाई और कुव्यवस्था देख अधिकारियों को लताड़ा ।

उन्होंने बस स्टैंड की जर्जर हालत पर नाराजगी जताई और कहा कि यह बस स्टैंड खंडहर की तरह नहीं रहेगा,इसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने दो नए बस मार्गों की घोषणा की, जिसमें पहला मार्ग पटना से दनियावां होते हुए बिहारशरीफ और राजगीर तक होगा, जबकि दूसरा मार्ग पटना से हिलसा, इस्लामपुर, राजगीर होते हुए हिसुआ से रजौली तक संचालित किया जाएगा।

बस स्टैंड की स्थिति की समीक्षा कर इसे दुरुस्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का पहल सरकार के स्तर पर किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक तक परिवहन विभाग की सुविधा पहुंचे। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत प्रखंड से जिला तक सात-सात गाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ग्राम पंचायत से प्रखंड तक आवागमन के लिए भी बड़े पैमाने पर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यहां फिलहाल केवल 41 बसों का ही परिचालन हो रहा है और स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह बस स्टैंड खंडहर की तरह नहीं रहेगा।

इसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा, नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा और आवश्यकता के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

निरीक्षण के बाद मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बस स्टैंड की स्थिति की समीक्षा कर इसे दुरुस्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भले ही परिवहन विभाग की व्यवस्था में कुछ कमी आई हो, लेकिन सरकार इसे सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बसों के संचालन, सुविधाओं और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का टास्क अधिकारियों को दिया।

परिवहन मंत्री ने बसों के निर्धारित समय पर खुलने और लागशीट रजिस्टर पर इंट्री सही तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद बिहारशरीफ जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव परिवहन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY