पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर जागरूकता पदयात्रा

1000
0
SHARE

संवाददाता.पटना. गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन (पटना) द्वारा “पर्यावरण एवं जल संरक्षण जागरूकता पदयात्रा” का आयोजन रविवार को किया गया. पदयात्रा कंकड़बाग  से शुरू हुई, जिसका समापन गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष हुआ। पोस्टर-बैनर के साथ नारा लगाते गांधी मैदान पहुंचे युवाओं का जत्था गांधी मूर्ति के समक्ष जल जीवन एवं हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण एवं जल संरक्षण की मुहिम में शामिल होने का संकल्प लिया।

आई.पी.एस. अधिकारी (आई.जी) सुनील कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, बी.डी. इवनिंग  कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, डी.पी.एम.सी के पूर्व सदस्य डॉ.डी.एन.शर्मा, बिहार् प्रोफेसर सेवा के डॉक्टर राजीव कुमार एवं रामानंद प्रसाद शाही, साहित्यकार लक्ष्मीकांत सिंह, समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा, समाजसेवी राजेश कुमार, रवि कुमार, कुमार राकेश रितुराज, एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने झंडा दिखाकर पदयात्रा को कंकड़बाग से रवाना किया।

यात्रा के समापन के पश्चात अभियान 40 के शिक्षकगण हरेंद्र कुमार, प्रभाकर, कौशल सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रणव कुमार, आशीष कुमार, संजय जयसवाल, पवन प्रकाश, आदित्य प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण को आवश्यक बताया। मौके पर साहित्यकार लक्ष्मीकांत सिंह व समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि हम यह भूल गए कि प्रकृति में जल सीमित है। प्रकृति एक तरह से रिजर्व बैंक है जिसमें से अगर पैसा डालोगे नहीं और निकालते ही रहोगे तो एक दिन वह खत्म हो जाएगा। ध्यान दें कि भारत के भूजल भंडार अब 2019 में 72 प्रतिशत ओवरड्राफ्ट हैं जो 2006 में सिर्फ 54 प्रतिशत थे। ऐसे में जब बारिश नहीं होगी, पानी नहीं आएगा तो क्या होगा ? हम जो कभी पानी से भरपूर थे। इस लिए “पर्यावरण एवं जल संरक्षण जागरूकता” पुरे देश में चलाना होगा। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गये कार्यक्रम “जल जीवन एवं हरियाली अभियान” के तहत पौधारोपण एवं जल संरक्षण की मुहिम में शामिल होने का संकल्प लें।

इस अवसर पर पदयात्रा में शामिल पिंटू कुमार, पप्पू कुमार रजनीकांत कुमार, नीतीश कुमार, पूजा कुमारी, कृतिका वर्मा, पुष्पा कुमारी, निशा कुमारी, नंदन कुमार, कुमार गौतम आदि लगभग दो सौ युवाओं ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प लिया।

 

LEAVE A REPLY