गोधरा से दानापुर पहुंचे बिहार के 1220 प्रवासी मजदूर

838
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.  लॉकडाउन की वजह से गुजरात के गोधरा में 1220 फसें प्रवासी श्रमिकों आदि को ट्रेन ( 09437 ) लेकर शुक्रवार को दानापुर स्टेशन पहुची है | करीब 3 घंटा बिलम्ब से पहुंची दानापुर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म एक पर प्रवासी मजदूरों आदि को उतरने के साथ उसे कोच के सामने ही लगे मेडिकल जांच टीम ने मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया ।

इसके लिए स्टेशन पर  सुरक्षा व्यवस्था और 24 मेडिकल टीम स्टेशन पर पहले से मौजूद थी | मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद इन सबों बसों में बैठा कर अलग-अलग जिलों के संबंधित प्रखंड के कोरेंटाइन सेंटर पर पहुंचाया जाएगा। इससे पहले उसे भोजन का पैकेट और पानी दिया गया |  सभी जिलों के वाहन कोषांग प्रभारी अपने जिले से चलने वाली बसों को सैनिटाइज करते हुए स्कॉट की सहायता से रेलवे स्टेशन वाले जिले के वाहन कोषांग प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे तथा अपने जिले के प्रवासी मजदूरों को गृह जिले तक लाए जाने की प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे ।

स्टेशन पर सीनयर एसपी उपेन्द्र शर्मा और दानापुर के एसडीओ तरनजोत सिंह व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे | सिवान के प्रदीप कुमार का कहना है कि बताया कि उस के पास रेल किराया नहीं था,कम्पनी वाले पैसे दिए उसी 650 रुपया का ट्रेन टिकट लेकर लौटा हूँ |

LEAVE A REPLY