पटना एम्स में पत्रकारों- डॉक्टरों के बीच बिहार का पहला कार्यशाला

2538
0
SHARE

phulwri ke patna aiims me doctors and journalist karyshala me bhag lete huye  (4)

सुधीर मधुकर.पटना. शनिवार को पटना एम्स में  दिल्ली स्थित डाटा एनालिटिक्स के तत्वाधान में  चिकित्सको व पत्रकारों के बीच कार्यशाला आयोजित किया गया | इस कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवाओं पर भारत का पहला डेटाबेस तैयार करने के लिए पत्रकारों और चिकित्सको ने अपने अपने विचार व्यक्त किये |कार्यशाला का आयोजन न्यूयॉर्क टाइम्स, विश्व स्वास्थ्य संगठन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल , पारस अस्पताल और ग्लोबल खोजी पत्रकारिता नेटवर्क ( वाशिंगटन) के संयुक्त प्रयास से किया गया |

एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने कहा की एम्स में जल्द ही पब्लिक हेल्थ  कम्युनिटी सेंटर खोला जायेगा | जो डाटा बोटा पर आधारित होगा | एम्स निदेशक ने कहा कि कार्यशाला डॉक्टरों के लिए बहुत उपयोगी है । “हम इस अनूठी पहल का हिस्सा बनने के लिए खुश हैं ।   एक साथ स्वास्थ्य के मुद्दों को हल करने और साक्ष्य आधारित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए पटना एम्स प्रयत्नशील है । उन्होंने कहा की स्वास्थ्य पर डेटा कार्यशाला का संदर्भ है कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के संकेत दिखाई दे  रहा है । राज्य में बाल मृत्यु दर रोकने के लिए एम्स समेत अन्य चिकित्सा संस्थान प्रयासरत हैं | राज्य में शिशु मृत्यु दर – बच्चों को जो अपने पहले जन्मदिन से पहले मर जाते हैं की संख्या – पिछले 10 वर्षों में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है | चिकित्सको और पत्रकारों के सामहिक प्रयास से बाल मृत्यु दर में गिरावट के अलावा प्रतिरक्षण अभियान में एक सुधार आएगी और अधिक से अधिक बच्चों की जान बचाई जाने में सहायक सिद्ध होगी ।बूट शिविर के एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र से  डेटा एनालिटिक्स कौशल पैनापन में मदद मिलेगी | इसमें 60 से अधिक डॉक्टरों, डेटा शोधकर्ताओं अस्पताल प्रशासकों और पत्रकारों ने भाग लिया | इस मौके पर सय्यद नजाकत ,  एडिटर इन चीफ , डाटा लीड्स एंड सीआईआई ,मिनाती चकलानवीस , पटना वुमेन्स कॉलेज की मास कम्युनिकेशन हेड , डॉ विवेकानन्द झा , एक्सक्यूटिव डायरेक्टर जार्ज इंस्टीच्युट फार ग्लोबल हेल्थ , डॉ घनश्याम सेठी , हेल्थ स्पेस्लिस्ट यूनिसेफ बिहार , पारस अस्पताल पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिन्हा , अपोलो हॉस्पिटल , नई दिल्ली के डॉ कारण ठाकुर , डॉ साधना शर्मा , डॉ एसबी भट्टाचार्या ने डाटा बोटा पर आधारित जानकारी प्रस्तुत की | धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज अग्रवाल ने किया |

 

 

LEAVE A REPLY