श्रेया बनी मिस बिहार 2025

72
0
SHARE
shreya miss bihar 2025

संवाददाता।पटना। बिहार की प्रतिभाशाली बेटियों को मंच देने वाले प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस बिहार 2025 के ग्रैंड फिनाले में श्रेया ने मिस बिहार 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।

यह भव्य आयोजन राजधानी पटना के रामनगरी, आशियाना दीघा रोड स्थित बी. आर. क्लब (पारस नाथ गार्डन के बगल) में आइस ब्रेकरओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। सौंदर्य के साथ-साथ आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, संवाद क्षमता और सामाजिक सोच के आधार पर श्रेया ने निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए यह प्रतिष्ठित ताज हासिल किया। प्रतियोगिता में नंदनी फर्स्ट रनर अप और मिताली सेकेंड रनर अप रहीं।

चार राउंड के फिनाले में पहला राउंड बॉलीवुड, दूसरा राउंड इंट्रोडक्शन, तीसरा राउंड फैशन राउंड और चौथा जजेज राउंड था, जहाँ अलग अलग ड्रेस डिज़ाइनर के परिधान पहन कर प्रतिभागी कैटवाक की. बीच बीच में संगीत और डांस का भी प्रस्तुति हुई .

ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर पटना की मेयर सीता साहू, पूर्व विधान पार्षद अरुण गांधी, आइस ब्रेक ओसियन विजन के डायरेक्टर कौशल किशोर तथा प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक और फैशन व इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अंजना गांधी शामिल रहीं, जबकि मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल और निफ्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर शादाब सामी ने विजेता और रनर अप प्रतिभागियों को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। विभिन्न राउंड में प्रतिभागियों की प्रस्तुति, आत्मविश्वास, सामाजिक मुद्दों पर विचार और रैंप वॉक को परखा गया।

मिस बिहार 2025 का ताज जीतने के बाद श्रेया ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए सपने के सच होने जैसी है। उन्होंने कहा कि वह इस मंच का उपयोग महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़े सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए करेंगी और बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजन बिहार की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वहीं आयोजक प्रवीण सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइस ब्रेकरओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड भविष्य में भी बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे मंच उपलब्ध कराता रहेगा।

miss bihar 2025

मिस बिहार 2025 का यह आयोजन ग्लैमर के साथ-साथ आत्मविश्वास, उद्देश्य और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मिस बिहार 2025 के फाइनलिस्ट थी – प्रांजलि, सृस्टि, साक्षी, शालू, मिताली, रिमझिम, नंदनी, सेजल, आलिआ, मेघा, पायल, प्रीति, श्रेया, माहि, पालक और ख़ुशी .
आइस ब्रेकरओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा की मिस बिहार की विनर हमेशा राष्ट्रीय लेवल पर बिहार का नाम रौशन कर रही है और आने वाले समय में भी मिस बिहार बिहार का नाम रौशन करेगी. विनर और प्रतिभागी को आगे बढ़ाने में हमारी कंपनी उनलोगो को हमेशा साथ देगी .

LEAVE A REPLY