मगध में NDA:जीत में अरुण कुमार का योगदान

24
0
SHARE

संवाददाताजहानाबाद। बिहार के चुनाव में NDA को जबरदस्त सफलता मिली। सफलता का विश्लेषण किया जा रहा है। क्षेत्रीय स्तर की चर्चा में जब मगध की विशेष चर्चा हो रही है जो क्षेत्र NDA के लिए कठिन डगर माना जा रहा था।

वर्तमान चुनाव के ठीक पहले जदयू में अरुण कुमार की जबरदस्त तरीके से वापसी कराई गई. अरुण कुमार समता पार्टी के समय से नीतीश कुमार के मजबूत स्तंभ रहे हैं ।

लेकिन कुछ कारणों से मतभेद हुआ और अरुण कुमार अलग हो गए। अरुण कुमार की वापसी के समय से यह माना जा रहा था कि जदयू- बीजेपी को इस क्षेत्र में एवं आस पास के क्षेत्रों में काफी लाभ मिलेगा.

मगध क्षेत्र की बात करें तो यह पुराना गया जिला है, जिसमें अब 5 जिले अस्तित्व में आ गए हैं. गया जी, (विधानसभा सीट-10) नवादा (सन 1973 , विधानसभा सीट- 5), औरंगाबाद.(सन 1973, विधानसभा सीट- 6) जहानाबाद (सन 1986, विधानसभा सीट-3) एवं अरवल (सन 2001,विधानसभा सीट-2 ).

इन जिलों में कुल 26 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमे 20 सीट NDA ने जीत हासिल की. इस जीत का श्रेय अरुण कुमार की जदयू में वापसी को भी माना जा रहा है.

जहानाबाद के घोसी सीट पर जदयू के साफ छवि के युवा चेहरा ऋतुराज कुमार ने जीत हासिल की है.वे अरुण कुमार के पुत्र हैं।

सुप्रीम कोर्ट में वकील है. राजनीति के पंडितों का मानना है कि मगध के चौतरफा विकास के लिए एवं अरुण कुमार को बांध कर रखने के लिए युवा नेता ऋतुराज कुमार को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

नवादा जिले की 5 में से 4 सीटों पर एनडीए की जीत हुई है। एक सीट महागठबंधन के खाते में गई है। 2020 में नवादा, हिसुआ, रजौली (सुरक्षित), वारिसलीगंज और गोविंदपुर कुल 5 विधानसभा सीटों में से महागठबंधन ने 4 सीटें जीती थीं।

गया जी जिले में 2025 में जदयू- बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीती.औरंगाबाद जिले की छह में से पांच सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया है। जहानाबाद 2025 चुनाव में राजद ने दो (जहानाबाद, मखदूमपुर) और जदयू ने एक (घोसी) सीट जीती है.

जहानाबाद में राजद मामूली अंतर से जीता है. अरवल जिले की अरवल और कुर्था दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई है। 2020 में महागठबंधन ने यहां दोनों सीटें जीती थीं।

इसलिए पर्यवेक्षकों का मानना है कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेतृत्व के साथ साथ अरुण कुमार की जदयू में वापसी ने भी मगध क्षेत्र में NDA की झोली भर दी।

LEAVE A REPLY