IFWJ का अमृत महोत्सव: राष्ट्रव्यापी पत्रकार महाकुंभ

32
0
SHARE

संवाददाता, नई दिल्ली।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) ने अपनी स्थापना के 75 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने का उत्सव देशव्यापी ‘पत्रकार महाकुंभ’ के रूप में मनाया।

75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा

28 अक्टूबर को IFWJ ने अपने स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर देशभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इन आयोजनों ने पूरे राष्ट्र में पत्रकारिता जगत की अभूतपूर्व एकजुटता को प्रदर्शित किया। साथ ही, इस क्षेत्र के पुरोधा डॉ. के. विक्रम राव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राष्ट्रव्यापी आयोजन और सहभागिता

IFWJ का 75वां स्थापना दिवस पूरे भारत में पत्रकारिता की एकता और नए संकल्पों के महापर्व के रूप में मनाया गया।

देश की पत्रकारिता के इस सबसे पुराने और सुदृढ़ संगठन की प्रादेशिक इकाइयों ने व्यापक स्तर पर विचार-गोष्ठियों, सम्मान समारोहों और संकल्प सभाओं का आयोजन किया।

इन आयोजनों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, असम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से पत्रकारों ने भाग लिया।

संस्थापकों और वरिष्ठों को नमन

इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित सभी समारोहों में संगठन के संस्थापकों और वरिष्ठ पत्रकारों के संघर्ष को कृतज्ञतापूर्वक याद किया गया। सभी ने उन्हें नमन किया और उनके योगदान को सराहा।

डॉ. के. विक्रम राव को श्रद्धांजलि

राष्ट्रव्यापी आयोजन के दौरान, सभी राज्यों की इकाइयों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव को गहरी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके अविस्मरणीय नेतृत्व और पत्रकार हित में किए गए अतुलनीय कार्यों को स्मरण किया।

उनकी कुशल अगुवाई में संगठन ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई थी। देशभर के पत्रकारों ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने और संगठन को निर्भीक तथा सशक्त बनाए रखने का संकल्प लिया।

पत्रकारों की प्रमुख मांगें

आयोजनों में पत्रकारों की प्रमुख मांगों पर भी बल दिया गया। इनमें प्रमुख हैं—

  • पत्रकार सुरक्षा कानून का त्वरित क्रियान्वयन,
  • वृद्धावस्था-भत्ते सहित पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत,
  • और देशव्यापी पत्रकार एकजुटता को निरंतर बनाए रखना।

नई प्रतिबद्धता और प्रेरणा

IFWJ की यह 75वीं वर्षगांठ भारतीय पत्रकारिता के उच्च नैतिक मूल्यों, निष्पक्षता, और जनसरोकारों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है।

यह संगठन न केवल वर्तमान बल्कि आने वाले पत्रकारों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

LEAVE A REPLY