टॉपर घोटाले में बोर्ड के पूर्व सचिव श्रीनिवास तिवारी गिरफ्तार

871
0
SHARE

04_07_2016-shriniwas

संवाददाता.पटना.इंटर टॉपर्स घोटाला में बिहार माध्यमिक बोर्ड के पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि   श्रीनिवास चंद्र तिवारी लालकेश्वर के लिए काम करते थे. तिवारी के खिलाफ कई साक्ष्य मिले है. इस घोटाले में उनकी भी अहम् भूमिका थी. एसएसपी ने कहा कि तिवारी पर नियम कानून को ताक पर रखकर बिहार बोर्ड में नियुक्तियां करना और कॉलेजों को गलत तरीके से एफिलिकेशन देने का आरोप है.

एसएसपी ने कहा कि अबतक इस महाघोटाले में 23वीं गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस को बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर  से पूछताछ के बाद तिवारी की भूमिका का पता चला. तिवारी ने पैसे के लेन देन के लिए एक शिक्षक अनिल कुमार को आप्त सचिव बना दिया था. अनिल इस मामले में पहले से जेल में है. श्रीनिवास की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले में कई नई बाते सामने आ सकती है. इसके साथ ही और गिरफ्तारियां होने की संभावनाएं है. कल तिवारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY