जानिए…स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए पालन करना होगा ये नियम

1142
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.देश में जारी लोक डाउन के बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठा 12 मई, 2020 से स्पेशल यात्री (पैसेंजर) ट्रेनों के परिचालन और कोरोना संक्रमण के रोकथाम और वचाव को ध्यान में रखते हुए दानापुर मंडल, पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु कई निर्देश दिशानिर्देश जारी किया है,जिसका पालन करना यात्रियों के लिये अनिवार्य होगा |

इसकी जानकरी मंडल के जन सम्पर्क  अधिकारी संजय कुमार ने देते हुए बताया कि इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए ऑनलाइन बुकिंग 11 मई (सोमवार), शाम 4 बजे से केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/)पर उपलब्ध होगी।अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 7 दिन होगी | इन ट्रेनों में करेंट बुकिंग, तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग मान्य नहीं होंगे |रेलवे स्टेशनों पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे इस के कारण बुकिंग काउंटर किसी तरह का यात्रा टिकट या  प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जाएगा। टिकटों की बुकिंग सिर्फ वातानुकूलित श्रेणी के लिए ही किया जायेगा | अनारक्षित एवं शयनयान श्रेणी की बुकिंग नहीं होगी |टिकट रद्दीकरण एवं रिफंड  –  50% धनराशि की कटौती के साथ ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान  के 24 घंटे पहले तक ही ऑनलाइन टिकट को रद्द किया जायेगा |स्टेशन परिसर में एकल आगमन एवं प्रस्थान होने के कारण केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में एक घंटा पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी| इनमें वेटिंग और आरएसी टिकट मान्य नहीं होगा |

 

यात्रियों के लिए फेस कवर या मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा और ट्रेन के प्रस्थान करने के समय उन्‍हें अपनी स्क्रीनिंग करानी होगी तथा केवल उन्‍हीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना संक्रमण रोग का कोई भी लक्षण नहीं होगा।

यात्रीगण यथासंभव कम से कम सामानों के साथ  यात्रा करें | स्टेशन परिसर में कुली, पुश ट्राली आदि की सुविधा नहीं होने के कारण असुविधा से बचने के लिए यात्री ट्राली बैग का इस्तेमाल करें | स्टेशन परिसर में उनके सामानों को सेनेटाईज किया जायेगा ताकि उनकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो |

इन ट्रेनों के किराये में खान -पान का शुल्क नहीं जोड़ा जायेगा तथा अलग से इसकी कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी |  इस के लिए यात्रियों को  अपने साथ यथासंभव खाने पीने की आवश्यक वस्तुएं लेकर ही यात्रा करें | पर आरआई सीटीसी द्वारा पैक्ड स्नैक्स, बोतलबंद पानी की बिक्री की व्यवस्था यात्रा के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा |

यात्रा के दौरान लिनेन-बेड रोल का वितरण नहीं किया जायेगा, साथ ही  वातानुकूलित श्रेणी का तापमान अनुकूल रखा जायेगा | स्टेशन पर आने-जाने हेतु यात्री अपने निजी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे|  स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी | परिजन अथवा ड्राइवर के पास वैध कन्फर्म टिकट की कॉपी अथवा मोबाइल में इसकी डिजिटल  प्रति होने पर ही स्टेशन परिसर में उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी | यात्रियों को समय-समय पर ट्रेनों के परिचालन कार्यक्रम सहित विस्तृत विवरण जनहित में जारी किये जायेंगे ।

 

यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान इन नियमों का पालन करना होगा-  

  • यात्रा केलिए करेंट बुकिंग, तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग मान्य नहीं होंगे
  • टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे इस के कारण बुकिंग काउंटर पर किसी तरह का यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जाएगा
  • टिकटों की बुकिंग सिर्फ वातानुकूलित श्रेणी के लिए ही किया जायेगा
  • अनारक्षित एवं शयनयान श्रेणी की बुकिंग नहीं होगी
  • अनारक्षित एवं शयनयान श्रेणी की बुकिंग नहीं होगी
  • रद्दीकरण एवं रिफंड–  50% धनराशि की कटौती के साथ ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान  के 24 घंटे पहले तक ही ऑनलाइन टिकट को रद्द किया जायेगा
  • वेटिंग और आरएसी टिकट मान्य नहीं होगा
  • यात्री को फेस कवर या मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा
  • केवल उन्‍हीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें इस रोग का कोई भी लक्षण नहीं होगा
  • खाने पीने की आवश्यक वस्तुएं लेकर ही यात्रा करें

पैक्ड स्नैक्स, बोतलबंद पानी की बिक्री की व्यवस्था यात्रा के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा

  • लिनेन-बेड रोल का वितरण नहीं किया जायेगा
  • वैध कन्फर्म टिकट की कॉपी अथवा मोबाइल में इसकी डिजिटल प्रति होने पर ही स्टेशन परिसर में उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी या है  

 

LEAVE A REPLY