संवाददाता.पटना. अगर आप रोमांच की तलाश में हैं और वेयरवुल्वस(werewolves),वैम्पायर ,ड्रैगन और जादूगरों के दुनिया में जाना चाहते हैं तो इशान दत्त की ” द बैटल बिगेंस ” आपका इंतज़ार कर रहा हैं. यह कहानी हैं शेन और डेविन की जिनका लम्बा इतिहास जुड़ा हैं फेन्टिशिया से. यानि एक जादुई दुनिया जहां वह दोनों अपने कारणों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं .
वास्तव में यह लड़ाई हैं विनाश और तबाही की जिसमें बहुत सारे जादुई जीव और जादुई शक्ति भी हैं. इशान दत्त ने अपने पहले नॉवेल जिसे वह अपने स्कूल के दिनों में लिखा था उसमे में एक अलग दुनिया बनाया हैं.जैसे ही आप कहानी की शुरुआत में आते हैं तब आप मिलते हैं रतनकुलस और फोरेस से, जो अलग- अलग राज वंश के हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं पर दोनों की महत्वाकांक्षा अलग- अलग हैं. पहला अपने लोगो की रक्षा करना चाहता हैं तो दूसरा लोगों पर राज करना चाहता हैं.
इशान दत्त का यह पहला नॉवेल अंत तक पाठको को बांधे रखता हैं. जैसे -जैसे आप कहानी में आगे बढ़ेंगे, आपको कई रोचक किरदार मिलेंगे. इस कहानी का भाषा बहुत ही सरल हैं क्योंकि इसे स्कूल के विद्यार्थी ने लिखा हैं. दिलचस्प बात यह हैं की इशान दत्त इसके दूसरे भाग पर काम कर रहे हैं. इस नॉवेल के प्रकाशक आदर्शन है और 112 पृष्ठ के इस नॉवेल की कीमत मात्र 75 रू है.
















