संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कशमीर के बारामुला में आर्मी के कैम्प पर हुये आतंकी हमले से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि सीमाओं पर अगर इस प्रकार की कार्रवाई होती है तो इससे प्रतिदिन बेचैन नहीं होना चाहिये. सबको मालूम है कि इस तरह के तत्व हैं और उनसे निपटने के लिये केन्द्र सरकार सारा इन्तजाम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश इस मामले में एकजुट है. हमारी सेना और पारा मिलिट्री जो सीमा पर रक्षा के लिये तैनात किये जाते हैं, सब में इतनी शक्ति है कि सब ऐसी परिस्थितियों का मुकाबला करेंगे. हमें हर समय सावधान रहना चाहिये. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने सर्जिकल ऑपरेशन का निर्णय लिया और वह कामयाब था. यह मान लेना कि उसके बाद जितनी आतंकी गतिविधियां हैं, वे एक क्षण में समाप्त हो जायेगी, यह संभव नहीं है. ऐसे तत्वों से निपटने के लिये हमें हर समय तैयार रहना चाहिये. मैं समझता हूं कि इस मामले में पूरा देश एकजुट है.
















