तेजस्वी को भाजपा ने कहा,चोर बोले-ज़ोर से

1017
0
SHARE

संवाददाता.पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता तथा पिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने कहा “ बीते दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव के बारे में उपमुख्यमंत्री ने जो कहा वह अक्षरश: सत्य है, जिसे हर कोई जानता है. लेकिन इसके पलटवार में तेजस्वी ने पूरे मोदी समाज को चोर कहा जो सरासर पिछड़े समाज का अपमान है.

गुरूवार को एक बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव यह जान लें कि राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच पूरे समाज पर इस तरह की ओछी टिप्पणी तेजस्वी की सामंतवादी मानसिकता का परिचायक है, जिसे पिछड़ा समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा.यह दिखाता है खुद ओबीसी होने के बावजूद तेजस्वी यादव अन्य पिछड़ों की तुलना में खुद को श्रेष्ठ और ऊपर समझते हैं.हमारी मांग है कि इस ओछी टिप्पणी के लिए तेजस्वी यादव अविलंब पूरे पिछड़े समाज से माफ़ी मांगे.

उन्होंने आगे कहा “ उपमुख्यमंत्री के मुंह से सच्ची बात सुन तेजस्वी को जबर्दस्त मिर्ची लगी है. तेजस्वी जी को शायद पता नही है कि लालू जी ने शुरुआत से ही अपने सहयोगियों को लगातार धोखा दिया है. जब उन्होंने जेपी और लोहिया जी के सिद्धांतों को तिलांजली देकर उन्हें नही बख्शा तो औरो को कैसे छोड़ सकते हैं.तेजस्वी जी को सबसे पहले मुलायम सिंह यादव से ही पूछना चाहिए, जो सिर्फ लालू जी के कारण प्रधानमन्त्री नही बन पाए. तेजस्वी जी को जनता दल के वरीय नेताओं से पूछना चाहिए कि कैसे लालू जी ने अपने स्वार्थ के कारण उस पार्टी को तोड़ दिया जिसने उन्हें लालू यादव बनाया था. तेजस्वी अपने उन सैकड़ों समर्पित पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं से पूछना चाहिए जो वर्षों से पार्टी का झंडा उठाते रह गए और कोई पैसेवाला उनका हक़ मार ले जाता है. उन्हें अपने उन योग्य नेताओं से पूछना चाहिए जिन्हें वंशवाद और चाटुकारों के कारण आज तक टिकट नही मिल पाया है. तेजस्वी जी अपने सहयोगी कांग्रेस से भी पूछ सकते हैं जिनकी बिहार में पूरी राजनीति ही लालू जी के कारण समाप्त हो गयी. बिहार में कहावत ऐसे ही नही चलती थी कि ‘ऐसा कोई सगा नही, जिसे लालू ने ठगा नही’. इसीलिए तेजस्वी जी को हमारी सलाह है कि ओछी बयानबाजी के बजाए थोड़ा समय अपना इतिहास पढने में लगाए.

 

LEAVE A REPLY