संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वाट्सप नं 9470001346 पर जुड़कर बदहाल सड़कों की तस्वीरें भेजे और उसे ठीक कराएं. सोशल मीडिया के जरिए भी फेसबुक पेज पर सड़क की फोटो पोस्ट किजिए तो सड़क बन जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़क नहीं बनी तो जबाबदेही विभाग की होगी. अधिकारी सड़क नहीं बनवाएं तो सीधे कार्यवाई की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग जब सड़कों से जुड़ी शिकायतें करते थे तो इंजीनियरों को बताया जाता था औऱ उनकी रिपोर्ट को ही मान लिया जाता था. कई बार ऐसा होता था कि सड़क ठीक ही नहीं हुई. अब विबाग के पास सड़क की फोटो उपलब्ध होगी तो उसे ठीक करवाने में आसानी होगी.
उपमुख्यमंत्री ने पुल और सड़कों के निर्माण में भूमि अधिग्रहण की समस्या को दूर करने के लिए एक स्पेशल कमिटी बनाई है. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 5 रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया गया है.















