गुपकार समझौता जम्मू-कश्मीर शांति को भंग करने की नापाक साजिश- नित्यानंद राय

649
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को पटना में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए गुपकार समझौते को लेकर कांग्रेस पार्टी पर कड़े सवाल दागे और कांग्रेस पर दोहरा चरित्र निभाने का आरोप लगाया। श्री राय आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में रविवार पत्रकारों से रूबरू थे। इस दौरान मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह और मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट भी मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में अलग बात कहती है और जम्मू में जाकर महबूबा और फारुख के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी करती है। फिर से देश में दो निशान, दो विधान, दो झंडा करने की साजिश है। पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर कांग्रेस साजिश कर रही है।

श्री राय ने जोर देते हुए कहा कि जब तक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी, तब तक न धारा 370 और न ही 35ए पर निर्णय बदलेगा। देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के दुश्मनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि देश में आतंकी संगठनों का साथ देने वालों की नहीं चलने देंगे, उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू.कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां अलगाववादी ताकतों के साथ खड़ी दिखाई देती हैं। ये खुलेआम पाकिस्तान और चीन से सहयोग लेने की बात करते हैं और कांग्रेस उनके साथ जाकर उन्हीं की भाषा बोलने लग गई है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका स्टैंड क्या है। जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी देशद्रोही ताकतों के साथ क्यों दिखाई देती है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए  कि कांग्रेस और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि उनका गुपकार गैंग से संबंध है या नहीं। गुपकार गैंग पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें फिर से एक देश,एक विधान,एक संविधान को हटाने का चीन व आतंक की पनाहगाह पाकिस्तान के साथ मिलकर दंभ भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गतिविधियां बता रही हैं कि उनका देश से ज्यादा सत्ता प्यारी है।

श्री राय ने कहा कि गुपकार संगठन के लोग देश को अलगाव में झोंक रहे हैं और इसमें कांग्रेस उनका सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि गुपकार गठबंधन पीपल्स एलायंस है या एंटी.पीपल एलायंसघ, इस गठबंधन के सभी नेताओं के बयान राष्ट्र के खिलाफ ही क्यों हैं। एक ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला चीन की मदद से अनुच्छेद 370 की वापसी कराने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर महबूबा मुफ्ती ने कहती हैं कि हम न तिरंगा उठाएंगे और न ही किसी को उठाने देंगे जबकि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता पी चिदंबरम भी धारा 370 की बहाली की मांग करते हैं। राहुल गाँधी ने धारा 370 को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसका उपयोग पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में किया।

LEAVE A REPLY