नई दिल्ली.रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने इस पद पर अपने दूसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार रघुराम राजन ने आरबीआई के स्टाफ के नाम चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे 4 सितंबर को अपना कार्यकाल पूरा होने पर एकेडेमिक करियर की तरफ लौट जाएंगे.
रघुराम राजन की तरफ से यह घोषणा ऐसे वक्त पर आया है जब उनके दूसरे कार्यकाल को लेकर कई तरह के कयास लगा जा रहे थे. बता दें कि बीजेपी नेता डॉ सुब्रमण्यिण स्वामी ने रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर पद से हटाने के लिए दो बार प्रधानमंत्री को चिट्टी भी लिखी थी.















