पहले चरण की 71 सीटों पर लगभग 53.54 प्रतिशत मतदान

753
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। शाम 6 बजे तक करीब 53.54% मतदान हुआ। अंतिम आंकड़े देर रात तक आएंगे।

इन 71 सीटों पर 2015 विधानसभा चुनाव में 54.94% वोट पड़े थे। लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 53.54% वोट डाले गए थे। 2010 के विधानसभा चुनाव में इन पर 50.67% वोटिंग हुई थी यानी इस बार वोटिंग 2015 के मुकाबले करीब 2% कम और 2010 के मुकाबले करीब 3% ज्यादा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ। इस चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुए हैं। जिन जिलों में मतदान हुए, वे हैं – भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई।पहले चरण के कुल 1066 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गए।

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।मतदान के दौरान भोजपुर में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में खूनी झड़प हुई। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।  लखीसराय के बालगुदर और भोजपुर के तरारी में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। यहां के मतदाता अपने इलाके में सड़क और स्कूल नहीं बनने से नाराज हैं।

LEAVE A REPLY