संवाददाता। पटना। जीएसटी में कमी का असर दीपावली और धनतेरस के बाजार पर दिखा। रिकार्ड तोड़ खरीदारी हुई।अब छठ की रौनक से बाजार गुलजार है।
छठ महापर्व को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।कपड़ा दूकान से लेकर किराना,फल और सूप-दउरा की खरीदारी लोग कर रहे हैं।
जानकारों के अनुसार बांस से बने सूप और दउरा,भारी मात्रा में असम, पश्चिम बंगाल, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया से मंगाए गए हैं।50 प्रतिशत से अधिक गुड़ उत्तर प्रदेश से मंगाए गए हैं।धी का बाजार सुधा,राज,अमूल जैसे डेयरी के अलावा स्थानीय पशुपालकों पर भी निर्भर है।
पटना के बाजार में 150-200 पसेरी आम की लकड़ी बिक रही है। वहीं नारियल का रेट 150-160 जोड़ा है।सूप150-200,दउरा250-500,डलिया 200-300, साधारण दीया 80-100 प्रति सैंकड़ा, सजावटी दीया 15-30 प्रति, मिट्टी का चुल्हा 150-200 प्रति बिक रहा है।
बाजार में खरीदारों की बढ़ती भीड़ और हर तरफ बज रहे छठ गीतों से माहौल पूरी तरह महापर्व का बन गया है।















