मगध महिला कॉलेज ने पूरे किये 75 साल,प्राचार्या ने दी शुभकामनाएं

1015
0
SHARE

संवाददाता.पटना.अपनी शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा देशभर में अपनी खास पहचान रखने वाला मगध महिला कॉलेज अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। कॉलेज की शुरूआत 1938 में पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के रूप में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के रूप में हुई थी। 75वें वर्षगांठ के मौके पर कॉलेज की ओर से 2020 का वेबनीअर के माध्यम से हस्तक और प्रोस्पेक्टस लांच किया गया।

इस अवसर पर  प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों और पूर्ववर्ती छात्रों को शुभकामनाएं दी है। शशि शर्मा ने कहा कि कॉलेज के लिए साल 2020 काफी महत्वपूर्ण है। इस साल हम 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इन सालों में कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप बनाई है। 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कॉलेज की ओर से कई कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार किया गया था। हम चाहते थे कि स्थापना के 75वें वर्ष को शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये एक यादगार वर्ष के रूप में मनाएं। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऐसे संभव नहीं हो पाया है। कोरोना काल की समाप्ति के बाद हमें उम्मीद है कि हम कॉलेज में कई नई कल्चरल और एकेडमिक एक्टिविटी का आयोजन कर पायें।

इस वर्ष  कालेज द्वारा  नए कोर्स खोलने  की योजना है एवं  छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर बुनयादी ढ़ाचा को भी विकसित करने की योजना बनाई है। इसमें प्रमुख हैं मल्टीमीडिया लैब, छात्रों के लिए 100 कंप्यूटरों के साथ नई ई-लाइब्रेरी, कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के बच्चों के लिए न्यू डे केयर सेंटर, नया कॉलेज आंतरिक मुख्य द्वार और अनुसंधान कार्य के लिए उन्नत उपकरणों के साथ नई विज्ञान प्रयोगशाला।

मगध महिला कॉलेज ने इन 75 सालों में छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में तो मुकाम हासिल किया हीं है, पर्यावरण संरक्षण में भी कॉलेज का योगदान अहम रहा है। कॉलेज ने वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी काम किया है। कॉलेज कैंपस में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली बनाने और संरक्षित करने के लिए एक 100किलो वाट सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की गई है।   इसके साथ हीं कॉलेज में एक वाटर पार्क और एक एक्वेरियम का निर्माण इको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। वहीं भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया गया है।

UGC द्वारा 16 सितंबर, 2011 को उत्कृष्टता (CPE)  और 2021 तक सीपीई की स्थिति को बनाये रखा है। कॉलेज प्रतीक जागृति, मैत्री और प्रगति मानव जीवन  के गुणों और महिला सशक्तीकरण के मजबूत संदेश देते हैं।इस कॉलेज को उत्कृष्ट शिक्षा योगदान के लिए आईएसओ प्रमाणपत्र भी दिया गया है।कॉलेज में दो विदेशी भाषाओं जापानी और जर्मन की पढ़ाई की शुरूआत की गयी है। अब बिहार की बेटियां हिंदी, भोजपुरी के अलावा जापानी और जर्मन भी सीख और बोल रहीं हैं।

जल्द हीं हम तीन और नये कोर्स की शुरूआत करने वाले हैं। 75 साल पूरे होने के अवसर पर हम पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, बिहार के राज्यपाल, बिहार सरकार और बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने समय-समय पर न सिर्फ कॉलेज के कार्यक्रमों में आकर महाविद्यालय परिवार का हौसला बढ़ाया बल्कि महाविद्यालय की प्रगति में निरंतर अहम योगदान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY