संवाददाता ।मसौढ़ी।। मसौढ़ी स्थित शिक्षक ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने भोजन में छिपकली मिलने की शिकायत की। शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। जांच के लिए टीम बनाई गई।
मसौढ़ी बीडीओ जांच के लिए ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे। जिनके द्वारा छिपकली मिलने की घटना को अफवाह बताया गया लेकिन इस दौरान ट्रेनिंग कॉलेज में काफी देर तक बबाल होता रहा।
हालांकि बाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसी भी शिक्षक द्वारा छिपकली मिलने की बात स्वीकार नहीं की गई।
बता दे कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के लिए कॉलेज में भोजन की व्यवस्था की गई है। दोपहर के भोजन में एक शिक्षक को खाने के भुजिया में छिपकली जैसी कोई वस्तु दिखी। शिक्षक ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की।
बात पदाधिकारियों तक पहुंची। जांच के बाद शिक्षकों को आश्वस्त किया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। बीडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि भोजन में छिपकली नहीं थी। शिक्षक को भ्रम हुआ था। इसके बाबजूद कॉलेज प्रशासन को हिदायत बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
















