जाने…हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम को लेकर कैसी है दिवानगी ?

1198
0
SHARE

इशान दत्त.पटना.शुक्रवार को रिलीज हो रही हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम को लेकर पूरी दुनिया के साथ साथ भारतीय दर्शकों में भी जो दिवानगी देखने को मिल रही है वह आश्चर्यजनक है.ऐसा देखने को शायद कभी नहीं मिला होगा कि भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म को 24 घंटे के लिए हॉल में लगाया गया हो.जी हाँ… हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड मूवी अवेंजर्स एन्डगेम की जो की 26 अप्रैल को सिनेमा घरो में आ रहा हैं.

दरअसल इस फिल्म की चाहत और डिमांड इतनी हैं कि इस फिल्म को भारत के कुछ मल्टीप्लेक्स में 24 घंटे दिखाया जायेगा.राहुल कडबेट जो कि कार्निवाल सिनेमाज में प्रोग्रामिंग में वाईस प्रेजिडेंट हैं उन्होंने कहा कि अभी पुणे और चिंचवड़ में 1.30 एएम का शो शुरू किया गया और वडाला में आईमैक्स में 3.30 एएम का शो.सूत्रों की माने तो बाकी मल्टीप्लेक्स जैसे पीवीआर सिनेपोलिस और इनॉक्स भी ऐसा करने वाला हैं.

ऐसा भारत में पहली बार होगा की सिनेमाघरो में स्टाफ मल्टीप्लेक्स शिफ्ट में काम करेंगे.भारत में अवेंजर्स को 2000 से 2500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जायेगा। यह मूवी इंग्लिश,हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज़ की जाएगी।यह मूवी 3 घंटे की हैं जो की किसी हॉलीवुड के लिए बहुत बड़ी हैं।

भारत में मार्वल के मूवी का जोश तो शुरू से बना हुआ हैं लेकिन इस मूवी की डिमांड इसलिए इतनी  हैं क्यूंकि यह कुछ एक्टर्स का मार्वल में आखरी मूवी होगा.जैसे रोबर्ट दौनी जूनियर (आइरनमैन) एवं क्रिस एवंस (कप्तान अमेरिका) और ओरिजिनल अवेंजर्स टीम को इस मूवी में आखरी बार फैंस देख पाएंगे.इतना तो तय हैं की कुछ फैंस यह मूवी को देखकर रो पड़ेगें.

अवेंजर्स एन्डगेम रिलीज़ होने से पहले ही रिकॉर्ड बना चुका हैं.इसका 1 मिलियन से ज्यादा एडवांस  में टिकट बिक चुका हैं.वह भी रिकार्ड समय में एक सेकेंड में 18 टिकट. गौरतलब है कि इस फिल्म के निदेशक एंथनी रूसो और जो रूसो हैं.स्क्रिन पर दिखेंगें रॉबर्ट डाउनी जूनियर,क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन,जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रुड, ब्री लार्सन, करेन गिलन, दानई गुरिरा,ब्रैडली कूपर और जोश ब्रोलिन.

LEAVE A REPLY