फिर उजागर हुआ कांग्रेस का जिन्ना प्रेम- राजीव रंजन

682
0
SHARE

संवाददाता.पटना. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ जिन्ना को आदर्श मानने वाले व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बना कर कांग्रेस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके मन में गांधी नहीं बल्कि जिन्ना वास है. याद करें तो जले विधानसभा से जिस शख्स को इन्होने अपना प्रत्याशी बनाया है, उसी शख्स ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने पर खूब बवाल मचाया था. इस तरह के व्यक्ति को टिकट देना न सिर्फ कार्यकर्ताओं बल्कि जनता का भी अपमान है. अपने इस कदम से कांग्रेस ने यह साबित करता है कि गांधी के नाम पर लंबे समय तक सत्ता का भोग करने वाली यह पार्टी अब पूरी तरह से उनके आदर्शों को तिलांजली दे चुकी है.”
उन्होंने कहा “एक जिन्नाप्रेमी को टिकट देना वास्तव में बिहार चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश है. कांग्रेस यह अच्छे से जानती है कि बिहार के लोग उनकी कारस्तानियों से वाकिफ़ हैं और किसी भी कीमत पर उनके पाले में जाने वाले नहीं. इसीलिए इस तरह के विवादास्पद व्यक्ति को टिकट देकर अब वह बिहार में ध्रुविकरण की राजनीति पर उतर आए हैं. लेकिन उनका यह दांव अब उल्टा उन्हीं पर भारी पड़ने लगा है. जनता तो उन्हें खरी-खोटी सुना ही रही है और अब उनके खुद के कार्यकर्ता भी उनके विरोध में उतर आए हैं. कांग्रेस यह जान ले कि ‘फूट डालो और राज करो की उनकी नीति बिहार में चलने वाली नहीं है. समाज को बाँटने की उनकी इस कोशिश का जनता करारा जवाब देगी.”

LEAVE A REPLY