संवाददाता। साहिबगंज।साहिबगंज झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा के आवासीय कार्यालय पर व्यवसाईयों की बैठक हुई । बैठक में व्यवसाईयों द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लेते हुए 16 जनवरी से आर्थिक नाकाबंदी की घोषणा की गई।
इसके साथ ही रेलवे के द्वारा माल ढुलाई रोके जाने की चेतावनी भी दी गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्र सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा के अगुवाई में हुई बैठक में व्यवसायियों ने अपनी इच्छा से रेलवे के द्वारा स्टोन चिप्स की ढुलाई को रोकने पर सहमति व्यक्त की गई।इसे तब तक रोका जाएगा जब तक साहिबगंज के पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे फाटक पर आरोबी का निर्माण नहीं किया जाएगा। तब तक माल ढुलाई नहीं की जाएगी।
प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि और मैंने साहिबगंज शहर वासियों और व्यापारियों से अनुरोध किया था कि आप हमें सहयोग दें। साहिबगंज के विकास के लिए लड़ुंगा।मुझे बहुत खुशी हुई जब मालूम हुआ कि सारे साहिबगंज जिला के व्यवसाय प्रकोष्ठ के लोग खास करके माइंस विभाग के लोग यहां आए हैं। यह कहने के लिए कि हम आपके साथ हैं ।आपका आह्वान कि हमारी मांग जब तक नहीं मानी जाएगी तो 16 तारीख से एक भी दान गिट्टी मेटल नहीं जाने देंगे।इसका व्यवसायियों लोगों ने समर्थन दिया है।
पंकज मिश्रा ने बताया कि साहिबगंज का विकास बहुत जरूरी है। आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। बच्चे लोगों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एंबुलेंस को घंटों इंतजार करना पड़ता है।















