लालू के करीबी सुभाष यादव के पांच ठिकानों पर आईटी रेड

1270
0
SHARE

संवाददाता.पटना/धनबाद.लालू प्रसाद यादव के करीबी और बालू कारोबारी सुभाष यादव के झारखंड,बिहार और दिल्ली के पांच अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) का छापा पड़ा।

आईटी का छापा झारखंड के धनबाद, पटना के दानापुर और दिल्ली के ठिकानों पर पड़ा। दानापुर में तकियाघर स्थित सुभाष यादव के घर और मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की।

बताते चलें कि बीजेपी नेता और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने 2017 में कई माह तक एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू यादव परिवार पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया था। मिट्टी घोटाले से इन आरोपों की शुरुआत हुई थी।

सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू का बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ है। बालू व्यवसायी और आरजेडी विधायक ने एक ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पांच फ्लैट खरीदे। दानापुर स्थित मां मरिछिया देवी कॉम्प्लेक्स में लालू यादव के आठ फ्लैट थे। इनमें से पांच फ्लैट एक ही दिन में संदेश से राजद विधायक अरुण यादव ने खरीदे थे। इसके लिए विधायक ने राबड़ी देवी को दो करोड़ 56 लाख रुपए दिए थे। सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि बालू माफिया सुभाष यादव ने भी राबड़ी देवी से तीन फ्लैट एक करोड़ 72 लाख रुपए में खरीदे थे।

 

 

LEAVE A REPLY