संवाददाता। पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर कुल 1303 उम्मीदवारों में 354 अर्थात 27 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामे में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार 33 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले तो 86 के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं।
42 उम्मीदवारों पर महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले तो 2 के खिलाफ बलात्कार से संबंधित मुकदमा दर्ज है।
एक रिपोर्ट के अनुसार कुल 1303 उम्मीदवारों में 423 यानी 32 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले तो 354 अर्थात 27 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बताते चलें कि पिछले चार विधानसभा चुनाव में गंभीर आपराधिक मामले के आरोपी उम्मीदवारों की संख्या इतनी नहीं थी।
गंभीर आपराधिक मामले में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, दुष्कर्म, घूसखोरी, और ऐसे मामले जिसमें पांच साल या उससे अधिक की सजा हो, शामिल है।
इन चुनावों में ऐसे उम्मीदवारों का प्रतिशत 21 से 25 के बीच ही था।इस मामले में पिछले चार चुनावों का रिकॉर्ड इस बार टूट रहा है।
 
	













