आईआईटी खड़गपुर का वार्षिकोत्सव,स्प्रिंग फेस्ट 2020

1054
0
SHARE

खड़गपुर.स्प्रिंग फेस्ट आईआईटी खड़गपुर का वार्षिंक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है. स्प्रिंग फेस्ट एशिया में सबसे बड़े उत्सव में से एक है और पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है.स्प्रिंग फेस्ट में देशभर से 80000 से अधिक जनता अपना हुनर का प्रदर्शन करने आती है.भारत के सभी प्रमुख कॉलेजों से उत्साही प्रतिभागियों के लिए स्प्रिंग फेस्ट आनंद और उल्लास का 3 दिवसीय उत्सव है.स्प्रिंग फेस्ट 2020 उसका 61 वॉ एडिशन है और 24 से 26 जनवरी 2020  को आयोजित किया जा रहा है.

इस साल स्प्रिंग फेस्ट का नेशनवाइड प्रीलिम्स के प्रमुख पाँच नेशनवाइड इवेंट्स नुक्कड़ एस एफ आइडल,एकल नृत्य,युगल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन भारत के 10 शहरों ;दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ और जयपुर में किया जा चुका है. इस साल सभी स्थानों में अधिक भागीदारी को देखते हुए प्रतिभागियों में दिसंबर में आने वाले वाइल्डफायर ; रॉक बैंड कॉम्पीटीशन के प्रीलिम्स के लिए काफी उत्साह है.

एलीमिनेशंस में स्टैंड अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का प्रीलिम्स भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, विशाखापटनम और रांची में आयोजित किया जा रहा है.जिसको लेकर प्रतिभागियों में इस बार बहुत उत्सुकता है.

स्प्रिंग फेस्ट में 12 अलग अलग श्रेणियों में 130 से अधिक इवेंट्स शामिल हैं जिनका कुल इनाम राशि 35 लाख है और पूरे भारतवर्ष में से सर्वश्रेष्ठ यहाँ भाग लेते हैं. ये इवेंट्स प्रतिभागियों के अंदर की कला उभारने में कामयाब साबित हुई हैं और सर्वश्रेष्ठ के लिए सांस्कृतिक जंग का मैदान है.

स्टार नाइट्स स्प्रिंग फेस्ट का मुख्य आकर्षण हैं. विशाल.शेखर, शान, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर.एहसान,प्रतीक कुहाड़,केके, रघु दीक्षित, प्रोजेक्ट,यूफोरिया, पेंटाग्राम, अरमान मालिक, सचिन.जिगर जैसे और कलाकार इस उत्सव का शान बढ़ा चुके हैं.

LEAVE A REPLY