पत्रकारों का पेंशन बढ़ा, IFWJ ने CM के प्रति व्यक्त किया आभार

59
0
SHARE
पत्रकारों-का-पेंशन-बढ़ोतरी-पर-IFWJ-ने-जताया-आभार

पटना, 26 जुलाई:इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) ने बिहार सरकार द्वारा सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान पेंशन में की गई बढ़ोतरी का गर्मजोशी से स्वागत किया है। संगठन ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

IFWJ के शीर्ष पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया

एक संयुक्त बयान में IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोपाल मिश्रा, श्री उपेंद्र सिंह राठौर और श्री मोहन कुमार तथा सेक्रेटरी जनरल श्री विपिन धूलिया ने इस फैसले की सराहना की। उन्होंने इसे पत्रकार समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक और सकारात्मक पहल बताया।

बिहार इकाई ने जताया आभार

IFWJ की बिहार इकाई ने भी मुख्यमंत्री और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आभार व्यक्त किया है।
बिहार इकाई के अध्यक्ष श्री प्रमोद दत्त, महासचिव श्री सुधीर मधुकर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ध्रुव कुमार, उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, श्री मुकेश महान, श्रीमती आरती कुमारी, संगठन सचिव श्री रामनरेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री महेश प्रसाद सिंह, सचिव श्री आशुतोष कुमार पांडेय, श्री चंद्रशेखर भगत, श्री कौशल किशोर, कार्यालय सचिव श्री प्रभाष चंद्र शर्मा और वरिष्ठ सदस्य श्री अभिजीत पाण्डेय सहित अन्य सदस्यों ने इस निर्णय को पत्रकारों के सम्मान में एक ठोस कदम बताया।

पत्रकारों का पेंशन: अब ₹15,000 प्रतिमाह

यह उल्लेखनीय है कि IFWJ द्वारा लंबे समय से पत्रकार पेंशन में वृद्धि की मांग की जा रही थी।
अब तक सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रतिमाह ₹6,000 की पेंशन मिलती थी। उनकी मृत्यु के बाद आश्रित पति या पत्नी को ₹3,000 मासिक सहायता दी जाती थी।

सरकार ने इन दोनों राशि में वृद्धि की है:

  • पेंशन राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी गई है।
  • आश्रितों को अब ₹10,000 प्रतिमाह मिलेंगे, जो पहले ₹3,000 था।

यह बदलाव बुजुर्ग पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए निश्चित रूप से राहतकारी है।

योजना की पात्रता और नियम

बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली – 2019 के तहत, यह लाभ केवल उन्हीं पत्रकारों को दिया जाता है:

  • जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, और
  • जो बिहार के निवासी हों या
  • जिन्होंने बिहार में किसी मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान में लगातार कार्य किया हो।
    इसके साथ ही कम से कम 20 वर्षों की पत्रकारिता सेवा होना अनिवार्य है।

पत्रकार हित में लिया गया प्रशंसनीय निर्णय

बिहार सरकार द्वारा पत्रकार पेंशन में की गई यह वृद्धि न केवल वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक राहत प्रदान करेगी, बल्कि उनके दशकों के योगदान का सम्मान भी करेगी। IFWJ ने इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया है, जिससे अन्य राज्यों को भी सीख लेनी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY